Bihar Weather: सीवान में सोमवार को आंधी और हल्की बारिश ने गर्मी से कुछ राहत मिली है। तापमान में खास बदलाव नहीं हुआ, लेकिन उमस से थोड़ी राहत मिली है।
Bihar Weather: सीवान में भीषण गर्मी और उमस से जूझ रहे लोगों को सोमवार को आंधी और हल्की बूंदाबांदी से कुछ राहत मिली। मौसम थोड़ी देर के लिए सुहावना हो गया, लेकिन तापमान में कोई खास बदलाव नहीं देखा गया। अधिकतम तापमान 38 डिग्री और न्यूनतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि आर्द्रता का स्तर 33 फीसदी रहा।
गर्मी और उमस ने आम जनजीवन को किया प्रभावित
गर्मी और उमस ने आम जनजीवन को पूरी तरह प्रभावित कर दिया है। ऐसे में लोग घर से बाहर नहीं निकलना चाहते हैं। बढ़ती धूप और गर्मी ने लोगों की परेशानी बढ़ा दी है। सोमवार दोपहर सीवान में मौसम ने करवट ली। आसमान में बादल छाए, तेज हवा चली और हल्की बारिश के साथ बिजली भी कड़की। इससे लोगों को कुछ समय के लिए गर्मी से राहत मिली, लेकिन बारिश रुकते ही फिर से उमस बढ़ गई।
बंगाल की खाड़ी में बने चक्रवात के असर
मौसम विशेषज्ञ के अनुसार, बंगाल की खाड़ी में बने चक्रवात के असर से बादल छाए हैं। इसके चलते कुछ इलाकों में तेज हवा, वज्रपात और हल्की बारिश हो सकती है, लेकिन इससे गर्मी और उमस से खास राहत नहीं मिलेगी। बारिश के साथ चली 35–40 किमी प्रति घंटे की तेज आंधी ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दीं। ग्रामीण इलाकों में कई कच्चे घरों के टिन-छाजन उड़ गए। हालांकि, किसी जान-माल के नुकसान की खबर नहीं है।
यह भी पढ़ें: पटना में हुआ खान सर की शादी का रिसेप्शन, लाल जोड़े में दिखीं दुल्हन, चेहरा हुआ रिवील, मेन्यू में 245 आइटम
बारिश के कारण बिजली व्यवस्था ठप
तेज आंधी और बारिश के कारण शहर और गांवों में बिजली व्यवस्था ठप हो गई। करीब चार घंटे तक कई इलाकों में बिजली नहीं रही। इससे खासतौर पर बीमार लोग परेशान हुए और घरों व दफ्तरों का कामकाज भी प्रभावित हुआ। इन्वर्टर की बैटरी जवाब देने लगी। बिजली विभाग की टीमों ने लगातार काम कर खराबी दूर की और व्यवस्था बहाल की।