Bihar News: बिहार के सासाराम में हैरान करने वाला मामला सामने आया है, जहां चार बच्चों के पिता और तीन बच्चों की मां कोर्ट मैरिज करने पहुंचे। इसकी खबर मिलते ही दोनों के परिजन वहां पहुंच गए और जमकर हंगामा किया।

Bihar News: बिहार के सासाराम से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां चार बच्चों के पिता और तीन बच्चों की मां शादी करने के लिए कोर्ट पहुंच गए। इस बात की जानकारी जैसे ही दोनों के परिवार वालों को मिली तो दोनों तुरंत रजिस्ट्री ऑफिस पहुंच गए और जमकर हंगामा किया। गुस्साए परिजनों ने दोनों पर चप्पलों और जूतों से हमला कर दिया। यह मामला सासाराम के नगर थाना क्षेत्र के पुरानी जीटी रोड का है।

समधी-समधन को हुआ प्यार

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, दयाशंकर राम और धर्मशिला देवी रिश्ते में समधी-समधन बनने वाले थे। दयाशंकर राम शिवसागर थाना क्षेत्र के धनवा गांव के रहने वाले हैं। उन्होंने अपनी बेटी की शादी डालमियानगर थाना क्षेत्र के न्यू दिल्ली मोहल्ला निवासी धर्मशिला देवी के बेटे से तय की थी।

यह भी पढ़ें: 3 दिन पहले बना दूल्हा, अब कफन में लिपट गया, दुल्हन के सामने उजड़ गया सुहाग

मंदिर में रचाई शादी

दोनों परिवारों में करीब एक साल पहले शादी तय हुई थी। इसी दौरान दयाशंकर और धर्मशिला देवी के बीच फोन पर बातचीत शुरू हुई, जो धीरे-धीरे प्यार में बदल गई। बताया जा रहा है कि दोनों ने पहले किसी मंदिर में शादी कर ली थी और फिर मंगलवार को कोर्ट मैरिज के लिए रजिस्ट्री ऑफिस पहुंचे।

दोनों को रंगे हाथों पकड़ा

जैसे ही ये खबर दयाशंकर के परिजनों और धर्मशिला देवी के पति सुनील राम को मिली वे सभी सासाराम रजिस्ट्री ऑफिस पहुंच गए और वहां दोनों को रंगे हाथों पकड़ लिया। दोनों शादी के लिए अड़े हुए थे। इसके बाद दोनों पक्षों में जमकर कहासुनी और हंगामा हुआ। गुस्से में आए दयाशंकर के परिजनों ने उनकी चप्पलों से पिटाई भी कर दी।