Bihar Chunav 2025: आरजेडी एमएलसी उर्मिला ठाकुर ने लालू यादव को दूसरा भगवान शिव बताया है। जेडीयू ने इस बयान पर तीखी प्रतिक्रिया दी है, लालू पर परिवारवाद और भ्रष्टाचार के आरोप लगाए हैं।
Bihar News: आरजेडी एमएलसी उर्मिला ठाकुर ने अपने एक बयान में लालू प्रसाद यादव को भगवान शिव के बाद दूसरा शिव बताया है। अब इस बयान पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी ने प्रतिक्रिया दी है। बिहार सरकार के मद्य निषेध मंत्री और जेडीयू विधायक रत्नेश सदा ने गुरुवार (03 जुलाई, 2025) को कहा कि भगवान शिव को किसी तरह का लालच नहीं था, वे सबके लिए हैं, लेकिन लालू प्रसाद यादव सिर्फ अपने परिवार के बारे में सोचते हैं, कैसे उनका बेटा मुख्यमंत्री बन सके। कैसे पैसे इकट्ठा कर सके। रत्नेश सदा ने कहा कि लालू यादव का नाम उनके परिवार के लिए चारा घोटाले में आया। चारा घोटाला किसके लिए हुआ? यह तो परिवार के लिए ही हुआ। जो दूसरे की जमीन हड़प ले, वह भगवान शिव कैसे हो सकता है?
चिराग और मांझी को लेकर जेडीयू मंत्री ने क्या कहा?
वहीं मंत्री रत्नेश सदा ने भी चिराग पासवान और जीतन राम मांझी पर प्रतिक्रिया दी। बयानबाजी पर उन्होंने कहा कि यह दोनों का निजी मामला है। हम इस बारे में कुछ नहीं कह सकते। इसका एनडीए गठबंधन पर कोई असर नहीं पड़ने वाला है। मुकेश सहनी ने कहा था कि चुनाव के बाद जेडीयू खत्म हो जाएगी, इस पर रत्नेश सदा ने कहा, मुकेश सहनी को अभी राजनीति में बहुत कुछ सीखना है, नहीं तो उन्हें हमसे आकर सीखना चाहिए कि राजनीति में क्या होता है, नहीं तो वह खुद खत्म हो जाएंगे। कभी वह कहते हैं कि तेजस्वी यादव ने उनका अनादर किया है, कभी वह कहते हैं कि बीजेपी ने उनका अनादर किया है, जब इतना ही है तो वह अपने पैरों पर क्यों नहीं खड़े होते?
रत्नेश सदा ने आगे कहा, विपक्ष के लोग कहते थे कि लोकसभा में नीतीश कुमार की विश्वसनीयता खत्म हो गई है, लेकिन नीतीश कुमार एक विचार हैं और नीतीश कुमार का विचार कभी खत्म नहीं हो सकता. लोकसभा में विपक्ष किस तरह खत्म हुआ यह सबने देखा है।
लालू यादव के बारे में उर्मिला ठाकुर ने क्या कहा?
उर्मिला ठाकुर ने अपने भाषण में कहा कि सही मायने में अगर कलयुग का कोई भगवान था तो वो बाबा भीमराव अंबेडकर थे, जिन्होंने हमें अधिकार दिलाए और उसे लागू करने का काम किया। उस शख्स का नाम लालू प्रसाद यादव है, जिनके दरबार में भगवान शिव की तरह सभी का स्थान है. किसी का अपमान नहीं होना चाहिए।
उर्मिला ठाकुर ने आगे कहा कि जिस तरह मर्यादा पुरुषोत्तम राम की जगह आज तक कोई नहीं ले पाया, उसी तरह भगवान कृष्ण की जगह कोई नहीं ले पाया। कबीर की जगह कोई नहीं ले पाया। उसी तरह कई विधायक, मंत्री, प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री, राष्ट्रपति चुने गए, लेकिन लालू प्रसाद यादव की जगह कोई नहीं ले पाया और कोई लेने वाला भी नहीं है। हम गरीब गुरुबा के भगवान शिव हैं, इसलिए शिव के बाद अंबेडकर साहब गए और उनके बाद अगर कोई दूसरा भगवान शिव है तो वो लालू प्रसाद यादव हैं।
लालू यादव की तुलना भगवान भोलेनाथ से की
उर्मिला ठाकुर के इस बयान पर कि भगवान शिव के बाद कलयुग में लालू प्रसाद यादव ही भगवान शिव हैं, भाजपा प्रवक्ता प्रभाकर मिश्रा ने कहा कि टिकट पाने के लिए कई लोग लालू यादव की चापलूसी कर रहे हैं। पहले उन्हें भारत रत्न देने की मांग की जाती थी। अब इस एमएलसी ने उनकी तुलना भगवान भोलेनाथ से की है, जो न केवल मूर्खतापूर्ण है, बल्कि सनातन धर्म का अपमान भी है। अगर लालू भगवान हैं, तो वे अपने घरों में उनका मंदिर क्यों नहीं बनवाते।