Patna School Bathroom Fire: पटना के अमला टोला कन्या विद्यालय की कक्षा 5 की छात्रा ज़ोया परवीन ने बुधवार को बाथरूम में पेट्रोल डालकर खुद को आग लगा ली, जिससे वह 90% तक झुलस गई। परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया। पुलिस CCTV फुटेज के आधार पर जांच कर रही है।
Patna Crime News: पटना के गर्दनीबाग थाना क्षेत्र स्थित अमला टोला कन्या विद्यालय में बुधवार को एक छात्रा ने बाथरूम में घुसकर खुद को आग लगा ली, जिससे वह बुरी तरह झुलस गई। छात्रा का नाम जोया परवीन है, जो दमड़िया की रहने वाली है। वह कक्षा 5 की छात्रा है। मौके पर पहुंची पुलिस ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया। इसके बाद स्कूल में जमकर हंगामा हुआ।
छात्रा इलाज के लिए पीएमसीएच रेफर
छात्रा का शरीर 90 प्रतिशत तक जल गया है और उसे इलाज के लिए पीएमसीएच रेफर कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि चितकोहरा अमला हाई स्कूल की छात्रा ने खुद पर पेट्रोल छिड़ककर आग लगा ली है। इससे वह 90 प्रतिशत तक जल गई। उसे इलाज के लिए पीएमसीएच रेफर कर दिया गया है, जहां उसका इलाज सिओटी में चल रहा है। वहीं, गुस्साए लोगों ने स्कूल को घेर लिया और जमकर हंगामा किया।
एसएचओ की पिटाई
घटना के बाद कई शिक्षक स्कूल के अंदर हैं, जिन्हें बाहर नहीं आने दिया गया। आक्रोशित लोगों ने मौके पर पहुंची पुलिसकर्मियों की भी पिटाई की। लोगों ने एसएचओ को भी थप्पड़ मारे। फिलहाल, सेंट्रल एसपी दीक्षा समेत तमाम आला अधिकारी मौके पर मौजूद हैं। घटना के बाद स्कूल का मुख्य द्वार बंद कर दिया गया है। कुछ शिक्षक डर के मारे भाग गए हैं। भीड़ जब स्कूल पहुंची तो भारी तोड़फोड़ हुई। कुर्सियां-बेंच तोड़ दी गई। ज़रूरी दस्तावेज़ भी फाड़े गए।
ये भी पढ़ें- Mob Lynching in Bihar: नवादा में भीड़ ने दी तालिबानी सजा, पति की हत्या के बाद पत्नी के साथ पार की दरिंदगी की हद
परिवार वालों ने लगाया हत्या का आरोप
परिवार वालों ने इस घटना को हत्या बताया है। उनका कहना है कि किसी ने उसकी हत्या की है, या बेटी ने किसी के दबाव में आकर खुद को आग लगा ली है। जानकारी के मुताबिक, बुधवार सुबह ज़ोया स्कूल के बाथरूम में गई थी। उसके हाथ में एक बोतल भी थी। बाथरूम में जाने के बाद कुछ छात्राओं ने बाथरूम से धुआँ निकलते देखा, जिसके बाद हंगामा मच गया।
बाथरूम को किया गया सील
स्कूल के बाहर अभी भी भारी भीड़ जमा है। पुलिस लोगों को समझाने में जुटी है। उधर, मौके पर केरोसिन का एक डिब्बा मिला है। उसमें लगभग आधा लीटर तेल बचा है। बाथरूम के बाहर एक नीला कपड़ा भी पड़ा है। बाथरूम को सील कर दिया गया है। एफएसएल टीम जांच कर रही है। पुलिस अब स्कूल में लगे सीसीटीवी फुटेज की भी जांच कर रही है।
ये भी पढे़ं- बिहार के ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार पर हमले की Inside Story, ग्रामीणों ने कहा थोड़ी देर रुकिए, और…