Crime News in Patna: पटना के पारस हॉस्पिटल में बेलगाम अपराधियों ने आईसीयू में भर्ती कैदी चंदन मिश्रा की गोली मारकर हत्या कर दी। जिसकी सीसीटीवी फुटेज सामने आई है। अस्पताल में 5 अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया है।

Patna News: बिहार की राजधानी पटना स्थित पारस अस्पताल के आईसीयू में एक गैंगस्टर की गोली मारकर हत्या का वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि चार अपराधी बेखौफ होकर बंदूकों के साथ आईसीयू में घुस रहे हैं। अपराधियों ने अस्पताल के कमरा नंबर 209 में इस वारदात को अंजाम दिया। अपराधियों ने महज 25 सेकंड में इस वारदात को अंजाम दिया। जिस व्यक्ति की हत्या हुई है, उसकी पहचान चंदन मिश्रा के रूप में हुई है।

चंदन मिश्रा पैरोल पर इलाज के लिए था भर्ती

चंदन मिश्रा बेउर जेल से पैरोल पर इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती था। चंदन मिश्रा बक्सर का रहने वाला था और केसरी नाम के एक व्यक्ति की हत्या के मामले में आरोपी था।

12 लोग हिरासत में, शूटरों की हुई पहचान

पुलिस ने चंदन मिश्रा के कमरे से 12 खोखे बरामद किए हैं। पुलिस ने मामले में अस्पताल के गार्ड समेत 12 लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। एसएसपी कार्तिक के शर्मा ने बताया कि चंदन मिश्रा एक कुख्यात अपराधी था और उसके विरोधी गुट ने अस्पताल में घुसकर उसकी हत्या कर दी। उन्होंने कहा कि पुलिस को अपराधियों की तस्वीर मिल गई है और उन्हें जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Scroll to load tweet…

ये भी पढ़ें- Patna Double Murder: इलाज कराने गए कैदी को अस्पताल में मारी गोली, दानापुर में युवक का काटा गला

चंदन मिश्रा हत्याकांड में शेरू पर शक

पुलिस के मुताबिक, चंदन मिश्रा पर हत्या और गैंगवार से जुड़े दर्जनों मामले दर्ज हैं। बक्सर में चंदन-शेरू गैंग का आतंक था और बाद में शेरू और चंदन के बीच दुश्मनी हो गई। पुलिस को हत्या के लिए शेरू के गिरोह पर शक है।

इस सनसनीखेज घटना पर पटना के एसएसपी कार्तिक के शर्मा ने बयान दिया कि चंदन मिश्रा एक खूंखार अपराधी था, उसकी हत्या उसके विरोधी गिरोह ने अस्पताल के अंदर कर दी। यह पूरी तरह से गैंगवार का मामला है। अपराधियों की पहचान कर ली गई है और उनकी तस्वीरें भी हमारे पास हैं। जल्द ही गिरफ्तारियां की जाएंगी।

ये भी पढ़ें- Bihar Crime: नवादा में गैंगरेप, मधुबनी में पंच को गोली, सासाराम में हिंसा, पढ़िए पिछले 24 घंटे की बड़ी वारदात