Good News for Bihar: मेट्रो परियोजना के प्राथमिकता कॉरिडोर पर काम ज़ोरों पर है और 15 अगस्त को पटना में मेट्रो दौड़ेगी। प्राथमिकता कॉरिडोर में न्यू आईएसबीटी, ज़ीरो माइल, भूतनाथ, खेमनी चक और मलाही पकड़ी स्टेशन शामिल हैं।

Patna Metro: बिहार की राजधानी पटना के लोगों के लिए एक बड़ी खुशखबरी है। लंबे इंतजार के बाद अब राजधानी पटना भी मेट्रो सिटी बनने की ओर तेजी से बढ़ रही है। मेट्रो परियोजना के प्राथमिकता कॉरिडोर पर काम ज़ोरों पर है और 15 अगस्त को पटना में मेट्रो दौड़ेगी। प्राथमिकता कॉरिडोर में न्यू आईएसबीटी, ज़ीरो माइल, भूतनाथ, खेमनी चक और मलाही पकड़ी स्टेशन शामिल हैं। इन सभी स्टेशनों पर निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है, ताकि स्वतंत्रता दिवस पर मेट्रो सेवा शुरू की जा सके।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, शुरुआत में मेट्रो न्यू आईएसबीटी ज़ीरो माइल और भूतनाथ तक चलेगी और कुछ दिनों बाद परिवार जांच के बाद मलाई पाड़ी तक कॉरिडोर खोल दिया जाएगा। इस बारे में नगर विकास एवं आवास मंत्री जीवेश मिश्रा ने कहा कि 'हमारा पूरा प्रयास है कि समय सीमा के भीतर काम पूरा हो और हर हाल में 15 अगस्त को मेट्रो पटनावासियों को समर्पित हो।

पटनावासियों ने कहा कि यह हमारे लिए बेहद खुशी की बात है कि अब पटना मेट्रो सिटी में शामिल हो जाएगा। अब बस स्टैंड जाना आसान होगा, ट्रैफिक से राहत मिलेगी और यात्रा भी आरामदायक होगी। मेट्रो से व्यापार भी बढ़ेगा। लोगों को आने-जाने में आसानी होगी। मेट्रो का यह पहला चरण न केवल यात्रा को सुविधाजनक बनाएगा, बल्कि रोजगार, व्यापार और शहर की आधुनिक छवि को भी एक नई पहचान देगा।

कौन करेगा पटना मेट्रो का उद्घाटन?

मिली जानकारी के अनुसार सीएम नीतीश कुमार की अगुवाई में पीएम मोदी पटना मेट्रो को हरी झंडी दिखाएंगे। फिलहाल इसे लेकर पीएम की तरफ से कोई जानकारी नहीं मिली है।

ये भी पढ़ें- Bihar Politics: बिहार में क्यों नहीं हिट होते भोजपुरी स्टार? जानिए राजनीति में कौन चमका और कौन गिरा!

किसी मेट्रो स्टेशन से होगा ट्रेन का उद्घाटन?

उद्घाटन समारोह पटना मेट्रो यार्ड से शुरू होगा जहां तीन कोचों वाली मेट्रो ट्रेन ITBP स्टेशन पहुंचेगी। जिसके बाद ट्रेन को हरी झंडी दिखाई जाएगी। तीन कोच वाली मेट्रो जीरो माइल, भूतनाथ और खेमनीचक होते हुए मलाही पकड़ी स्टेशन तक जाएगी। यह उद्घाटन यात्रा होगी।

पटना मेट्रो ट्रेन का किराया?

पटना मेट्रो अधिकारियों के अनुसार, 0 से 3 किलोमीटर तक का किराया 15 रुपये और 3 से 6 किलोमीटर तक का किराया 30 रुपये होगा। रेड लाइन के पहले चरण की लंबाई लगभग 6.50 किलोमीटर है। यानी मलाही पकड़ी से पाटलिपुत्र बस टर्मिनल तक यात्रा के लिए यात्रियों को 30 रुपये देने होंगे।

ये भी पढ़ें- कौन है बिहार का किलर तौसीफ बादशाह, जिसके सीक्रेट पर की चंदन मिश्रा की हत्या, जानिए उसकी कुंडली