Good News: पटनावासियों के लिए खुशखबरी! मीठापुर-महुली एलिवेटेड रोड के खुलने से जाम से राहत मिलेगी। सोमवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार करेंगे उद्घाटन। दक्षिणी पटना के लोगों का सफर होगा आसान।

Mithapur-Mahuli Elevated Road: मीठापुर-महुली एलिवेटेड रोड: राजधानी पटना को जाम से मुक्ति दिलाने और यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए एक बड़ी खुशखबरी है। पटना के लोगों को सोमवार को एक और नई एलिवेटेड रोड मिलने जा रही है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कल यानी सोमवार को नवनिर्मित मीठापुर-महुली एलिवेटेड रोड का उद्घाटन करेंगे। इस एलिवेटेड रोड के खुल जाने से पटना के दक्षिणी इलाकों में रहने वाले लाखों लोगों को आने-जाने में बड़ी सहूलियत होगी। अब उन्हें घंटों ट्रैफिक जाम में नहीं फंसना पड़ेगा, जिससे उनका समय बचेगा और सफर भी आरामदायक होगा।

1400 करोड़ की लागत से बनी सड़क

यह एलिवेटेड रोड मीठापुर-महुली-पुनपुन परियोजना का हिस्सा है, जिसके निर्माण में कुल 1400 करोड़ रुपये की लागत आई है। इस परियोजना के तहत भूपतिपुर से पुनपुन (एनएच-22) तक एलिवेटेड-कम-एग्रेडेड सड़क का निर्माण किया गया है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इसका उद्घाटन करेंगे। इस खास मौके पर राज्य के दोनों उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा भी मौजूद रहेंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन करेंगे। इस सड़क के खुल जाने से दक्षिण बिहार के कई जिलों जैसे जहानाबाद, अरवल, बिहारशरीफ और गया की यात्रा अब बेहद आसान हो जाएगी। 

उद्घाटन समारोह में शामिल होंगे कई दिग्गज 

मीठापुर-महुली एलिवेटेड रोड के उद्घाटन समारोह में कई बड़े नेता और जनप्रतिनिधि शामिल होंगे। इनमें पटना साहिब से लोकसभा सांसद रविशंकर प्रसाद, पाटलिपुत्र लोकसभा क्षेत्र से सांसद मीसा भारती, विधायक गोपाल रविदास, विधायक अरुण कुमार सिन्हा, विधान पार्षद रवींद्र प्रसाद सिंह, नीरज कुमार, नवल किशोर यादव और कार्तिक कुमार को विशेष रूप से आमंत्रित किया गया है। इन सभी की मौजूदगी इस परियोजना की महत्ता को दर्शाती है। 

अब घंटों का सफर मिनटों में कर सकेंगे पूरा

इस नए एलिवेटेड रोड के निर्माण से लोगों को काफी फायदा होगा। अभी सिपारा से महुली तक की दूरी तय करने में काफी समय और मेहनत लगती थी, लेकिन अब भूपतिपुर के पास बने रैंप के जरिए यह दूरी महज 5 से 6 मिनट में तय हो जाएगी। मीठापुर-महुली एलिवेटेड रोड दो चरणों में बन रहा है। पहले चरण में सिपारा से महुली तक एलिवेटेड रोड बनकर तैयार हो चुका है, जिसका कल उद्घाटन होगा। 

परियोजना का दूसरा चरण भी जल्द पूरा हो जाएगा 

परियोजना के दूसरे चरण में मीठापुर से सिपारा तक 2.10 किलोमीटर लंबा एलिवेटेड रोड बनाया जा रहा है, जिसका निर्माण नवंबर तक पूरा होने की उम्मीद है। इसके अलावा महुली से पुनपुन तक 2.20 किलोमीटर लंबी फोर लेन सड़क का भी प्रावधान किया गया है। पथ निर्माण विभाग के मुताबिक इन सभी कार्यों के पूरा होने से पटना की यातायात व्यवस्था में बड़ा सुधार आएगा और लोगों का जीवन और भी आसान हो जाएगा।