Patna Hotel Fire: पटना के मेफेयर होटल में आधी रात को भड़की आग ने मचाया हड़कंप! खिड़कियों से कूदते लोग, बारिश के बीच दो घंटे की रेस्क्यू ऑपरेशन में 15 जिंदगियां बचीं। पर क्या ये सिर्फ हादसा था या लापरवाही की चिंगारी ने ली ये शक्ल? जांच जारी है…

Mayfair Hotel Patna Incident: रविवार/सोमवार की रात जब पटना शहर झमाझम बारिश से भीगा था, उसी वक्त बेली रोड स्थित पटना के प्रतिष्ठित होटल Mayfair से धुएं के गुबार उठने लगे। भारी बारिश के बावजूद होटल में आग लगने की खबर ने सबको हैरान कर दिया।  डाकबंगला इलाके में स्थित मेफेयर होटल में रात करीब 12 बजे जब अचानक आग लगी तो उस वक्त होटल में 25 से 30 लोग मौजूद थे। 15 लोगों को रेस्क्यू कर निकाला गया, जबकि 5 को PMCH में भर्ती कराया गया है।

जान बचाने खिड़की से कूदे लोग-क्या था अंदर का मंजर? 

जब आग की लपटें बढ़ने लगीं तो होटल में ठहरे कई मेहमानों ने जान बचाने के लिए खिड़कियों से छलांग लगा दी। कुछ लोग नंगे पांव और अधनंगे हाल में दौड़ते नजर आए। वीडियो में एक युवक बारिश के बीच होटल की बालकनी से कूदता नजर आया, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

तेज बारिश, गश्ती पुलिस और दो घंटे की मशक्कत के बाद बुझी आग

हादसे के समय इलाके में तेज बारिश हो रही थी। कोतवाली पुलिस की गश्ती गाड़ी मौके से गुजर रही थी, तभी अधिकारियों ने आग की लपटें देखीं और फायर ब्रिगेड को सूचना दी। दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।

फायर ब्रिगेड मौके पर लेकिन…सवाल ये उठता है कि अलार्म क्यों नहीं बजा? 

आग लगते ही दमकल की 4 गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग पर काबू पा लिया गया। लेकिन सबसे बड़ा सवाल ये है कि क्या होटल के फायर अलार्म और सेफ्टी सिस्टम फेल थे? अगर अलार्म समय पर बजता, तो लोग कूदने को मजबूर न होते।

वायरल वीडियो में क्या छिपा है? 

हादसे के समय 10-15 लोग अंदर फंसे थे। होटल कर्मी नवनाथ मिश्रा के मुताबिक, आग मीटर रूम से शुरू हुई और देखते ही देखते पूरे होटल को अपनी चपेट में ले लिया। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो से कई सवाल उठे हैं। पटना पुलिस ने होटल के सीसीटीवी फुटेज जब्त कर जांच शुरू कर दी है।  

जांच के घेरे में होटल प्रबंधन-लापरवाही या बड़ी चूक? 

पुलिस ने होटल मैनेजमेंट से जवाब-तलब शुरू कर दिया है। सूत्रों के मुताबिक, होटल में फायर सेफ्टी ऑडिट लंबे समय से नहीं हुआ था।  फिलहाल होटल सील कर दिया गया है। अधिकारी यह जानने की कोशिश में हैं कि क्या होटल प्रशासन की कोई लापरवाही हादसे की वजह बनी? या यह एक अनियंत्रित तकनीकी चूक थी? सावधानी से ही सुरक्षा मिलती है, लेकिन क्या होटल ने ये सीख वक्त पर अपनाई। जांच रिपोर्ट का इंतज़ार है।