सार
पटना न्यूज: कंगना रनौत की फिल्म 'इमरजेंसी' पर कॉपीराइट उल्लंघन का आरोप लगा है। राष्ट्रकवि रामधारी सिंह दिनकर की बहू कल्पना सिंह ने पटना हाईकोर्ट में केस दर्ज कराया है। उन्होंने फिल्म में दिनकर की मशहूर पंक्ति 'सिंहासन खाली करो कि जनता आती है' का बिना इजाजत इस्तेमाल करने का आरोप लगाया है। हाईकोर्ट ने कंगना समेत फिल्म के मेकर्स को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है। हालांकि, फिलहाल फिल्म की स्क्रीनिंग पर रोक नहीं लगाई गई है।
कंगना रनौत के खिलाफ केस दर्ज
राष्ट्रकवि रामधारी सिंह दिनकर की बहू कल्पना सिंह ने अपनी शिकायत में कहा है कि फिल्म इमरजेंसी में उनके ससुर की मशहूर कविता की पंक्ति का बिना इजाजत इस्तेमाल किया गया है। यह लाइन है 'सिंहासन खाली करो कि जनता आती है'। कल्पना सिंह का आरोप है कि इस लाइन का इस्तेमाल फिल्म के प्रमोशन और गाने में किया गया है। इससे उनके कॉपीराइट का उल्लंघन हुआ है। गुरुवार को पटना हाईकोर्ट के जस्टिस ए अभिषेक रेड्डी की सिंगल बेंच ने मामले की सुनवाई की।
ये भी पढ़ें- मोकामा में अनंत सिंह पर हमला, सोनू-मोनू गैंग के आतंक का वीडियो आया सामने
इमरजेंसी फिल्म में कॉपीराइट उल्लंघन का केस
कंगना रनौत फिल्म 'इमरजेंसी' की निर्माता और निर्देशक दोनों हैं। इस फिल्म में उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का किरदार भी निभाया है। फिल्म के गीतकार मनोज मुंतशिर हैं। कल्पना सिंह ने कंगना, मनोज मुंतशिर और फिल्म के अन्य निर्माताओं के खिलाफ कॉपीराइट उल्लंघन का केस दर्ज कराया है। उन्होंने कोर्ट से कानूनी कार्रवाई की मांग की है।
पटना हाईकोर्ट ने जारी किया नोटिस
कल्पना सिंह के वकील ने बताया कि उन्होंने पिछले साल 31 अगस्त को फिल्म निर्माताओं को कानूनी नोटिस भी भेजा था। लेकिन निर्माताओं ने उस नोटिस का जवाब नहीं दिया। इस बीच फिल्म रिलीज भी हो गई। 'इमरजेंसी' 17 जनवरी 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। अब कोर्ट ने कंगना रनौत समेत फिल्म से जुड़े सभी लोगों को नोटिस भेजकर जवाब मांगा है। अगली सुनवाई में कोर्ट इस मामले पर आगे की कार्रवाई करेगा। हालांकि, फिलहाल फिल्म की स्क्रीनिंग पर रोक नहीं लगाई गई है। इस मामले में अभी तक कंगना रनौत या फिल्म के मेकर्स की तरफ से कोई बयान नहीं आया है।
ये भी पढ़ें- पटना में 8वीं तक के सभी स्कूलों में अवकाश घोषित, जानिए कब खुलेंगे विद्यालय