सार
पटना (Patna) के कंकरबाग (Kankarbagh) में मंगलवार दोपहर अपराधियों ने ताबड़तोड़ फायरिंग (Firing) की। STF और पुलिस (STF Patna) ने घर को घेरा, चार अपराधी गिरफ्तार, अन्य की तलाश जारी। पढ़ें पूरी खबर।
Patna firing: बिहार की राजधानी पटना (Patna) के कंकरबाग (Kankarbagh) इलाके में मंगलवार को ताबड़तोड़ फायरिंग ने सनसनी मचा दी। राजधानी क्षेत्र में दिनदहाड़े करीब 2 बजे अपराधियों ने ताबड़तोड़ फायरिंग (Firing in Patna) शुरू कर दी। घटना के बाद चारों हमलावर एक नजदीकी घर में छिप गए, जिसके बाद पुलिस और स्पेशल टास्क फोर्स (STF) ने पूरे इलाके को घेर लिया। हालांकि, पुलिस ने चारों आरोपियों को हिरासत में ले लिया है।
फायरिंग की घटना के बाद कंकरबाग इलाके में दहशत फैल गई और मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई। पुलिस अपराधियों से पूछताछ कर रही है और हमले के पीछे के मकसद का पता लगाया जा रहा है। फिलहाल, इलाके में सुरक्षा बढ़ा दी गई है और ऑपरेशन जारी है।
फायरिंग के बाद बड़ा पुलिस ऑपरेशन |
चार अपराधियों ने एक घर के बाहर गोलियां चलाईं।हमलावर नजदीकी घर में घुसकर छिप गए।STF और पटना पुलिस (Patna Police) ने घर को चारों तरफ से घेर लिया।अपराधियों को आत्मसमर्पण कराया। चार अरेस्ट किए गए। |
पटना के सीनियर एसएसपी अवकाश कुमार (SSP Awakash Kumar) और अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौके पर मौजूद हैं। पुलिस और STF की टीम इलाके में तलाशी अभियान चला रही है ताकि किसी भी संदिग्ध को भागने का मौका न मिले।
चार आरोपी हिरासत में, अन्य की तलाश जारी
पटना एसएसपी अवकाश कुमार ने बताया कि चार राउंड फायरिंग की गई थी। चार लोगों को हिरासत में लिया गया है। किसी को चोट नहीं आई है। इमारत में मौजूद सभी नागरिक सुरक्षित हैं। कुछ अपराधी भाग गए हैं, जिनकी तलाश जारी है। स्थिति सामान्य है। कई जगहों पर छापेमारी की जा रही है। हमें अब तक धर्मेंद्र (Dharmendra) नहीं मिला है।