Covid Upadte in Bihar: पटना में कोरोना के 4 नए मामले सामने आए हैं, जिनमें एक 6 साल का बच्चा भी शामिल है। एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 34 हो गई है, प्रशासन अलर्ट पर।

Patna Covid Cases: बिहार की राजधानी पटना में कोरोना ने एक बार फिर दस्तक दे दी है। पिछले 24 घंटे में जिले में संक्रमण के 4 नए मामले सामने आए हैं, जिसमें एक 6 साल का मासूम बच्चा भी शामिल है। संक्रमितों में एक मरीज एग्जीबिशन रोड, एक मीठापुर और एक हनुमान नगर (वार्ड नंबर 44) का रहने वाला है। जबकि, एक मरीज की पहचान अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाई है।

एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 34

स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक, अब जिले में कुल एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 34 हो गई है। राहत की बात यह है कि इनमें से 10 मरीज पूरी तरह स्वस्थ होकर अपने घर लौट चुके हैं। बाकी 24 मरीज होम आइसोलेशन में रहकर डॉक्टरों की निगरानी में इलाज करा रहे हैं। फिलहाल सभी की हालत स्थिर है और किसी को भी अस्पताल में भर्ती कराने की जरूरत नहीं पड़ी है।

अलर्ट मोड में प्रशासन

बढ़ते मामलों को देखते हुए प्रशासन ने सतर्कता बढ़ा दी गई है। सभी अस्पतालों और जांच केंद्रों को अलर्ट मोड पर रखा गया है। स्वास्थ्य विभाग ने लोगों से लापरवाही न बरतने, मास्क का उपयोग करने, नियमित रूप से हाथ साफ करने और भीड़भाड़ से बचने की अपील की है। वहीं, कोविड संक्रमण की आशंका को देखते हुए बिहार स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह अलर्ट हो गया है।

जांच और इलाज की तैयारियां तेज

जांच और इलाज की तैयारियां तेज कर दी गई हैं। स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने बताया कि राज्य के सभी 38 जिलों के अस्पतालों और मेडिकल कॉलेजों में कोविड जांच की सुविधा सुदृढ़ करने के लिए 60 हजार रियल टाइम पीसीआर किट और 40 हजार ऑटोमेटेड आरएनए एक्सट्रैक्शन किट की आपूर्ति प्रक्रिया तेजी से शुरू कर दी गई है।

कोई किट बर्बाद या क्षतिग्रस्त न करने का निर्देश

विभाग ने निर्देश दिया है कि इन जांच किट का अधिकतम और सुरक्षित उपयोग सुनिश्चित किया जाए, ताकि कोई किट बर्बाद या क्षतिग्रस्त न हो। इसके लिए सिविल सर्जन, अस्पताल अधीक्षक और मेडिकल कॉलेज प्रशासन को जिम्मेदारी सौंपी गई है। साथ ही जिलों को लोगों को कोविड अनुरूप व्यवहार के प्रति जागरूक करने और संक्रमित मरीजों के इलाज की पूरी व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं।