Teacher Beats student: बिहारशरीफ के मुरारपुर उत्क्रमित मध्य विद्यालय में झाड़ू न लगाने पर एक शिक्षक ने पांचवीं कक्षा के छात्र सूरज की बेरहमी से पिटाई कर दी, जिससे उसका पैर टूट गया। परिजनों ने एफआईआर दर्ज कराई है। घटना के बाद स्कूल में हड़कंप मच गया।
Bihar Sharif School News: बिहार के सरकारी स्कूल से जुड़ी एक खबर सामने आ रही है। जहां एक मास्टर ने एक छात्र की पिटाई कर उसका पैर तोड़ दिया है। इस घटना के बाद स्कूल में दहशत का माहौल है। बताया जा रहा है कि बच्चे से स्कूल में झाड़ू लगाने को कहा जा रहा था। लेकिन बच्चों ने झाड़ू लगाने से इनकार कर दिया, जिसके बाद शिक्षक ने उसके साथ यह क्रूरता की।
छात्र की बेरहमी से पिटाई
जानकारी के अनुसार, बिहारशरीफ के एक स्कूल में मास्टर ने छात्र की पिटाई कर उसका पैर तोड़ दिया। यहां लहेरी थाना क्षेत्र के मुरारपुर उत्क्रमित मध्य विद्यालय में एक शिक्षक द्वारा छात्र की बेरहमी से पिटाई का मामला सामने आया है। परिजनों का आरोप है कि शिक्षक ने पिटाई कर उसका पैर तोड़ दिया। उसका कसूर सिर्फ इतना था कि उसने स्कूल में झाड़ू नहीं लगाई थी।
छात्रों का अस्पताल में चल रहा इलाज
इसके बाद परिजनों ने एससी-एसटी थाने में एफआईआर के लिए आवेदन दिया है। ब्रह्मस्थान निवासी प्रकाश कुमार रविदास के पुत्र और पांचवीं कक्षा के छात्र सूरज कुमार का अस्पताल में इलाज कराया गया है। उसके पिता ने बताया कि वह स्कूल गया था। शिक्षक ने उसे और दो अन्य छात्रों को स्कूल की सफाई करने का आदेश दिया। उन्होंने कक्षा में झाड़ू तो लगाई, लेकिन बरामदा साफ नहीं किया।
ये भी पढ़ें- बिहार चुनाव से पहले गुड न्यूज, सितंबर में पटना से छपरा तक हर जिले में शुरू होगी Bike Taxi Service
स्कूल में अभिभावकों का हंगामा
जब शिक्षक आए तो उन्होंने देखा कि बरामदा साफ नहीं हुआ है, तो वे भड़क गए और तीनों छात्रों की बेरहमी से पिटाई कर दी। पिटाई से सूरज गंभीर रूप से घायल हो गया। उसके बाएं पैर की हड्डी टूट गई। उसे सदर अस्पताल लाया गया। बुधवार को परिजन और कई लोग स्कूल पहुंचे और आरोपी शिक्षक को बुलाने की मांग करने लगे। एससी-एसटी थाना प्रभारी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।
छात्रा ने स्कूल के बाथरूम में खुद को लगाई आग
पटना के गर्दनीबाग थाना क्षेत्र स्थित अमला टोला कन्या विद्यालय में बुधवार को एक छात्रा ने बाथरूम में घुसकर खुद को आग लगा ली थी, इलाज के दौरान लड़की की मौत हो गई। 5वीं की छात्रा जोया परवीन दमड़िया की रहने वाली थी। इस हादसे के बाद स्कूल में आक्रोशित परिजनों ने जमकर हंगामा किया था। मौके पर पहुंची पुलिस को भी भीड़ ने पिटाई कर दी थी।