सार

बिहार में स्मार्ट मीटर वालों को अब बैलेंस खत्म होने पर भी 7 दिन तक बिजली मिलेगी। साइबर ठगी से बचें, सिर्फ़ आधिकारिक ऐप/वेबसाइट से रिचार्ज करें।

स्मार्ट मीटर: बिहार में स्मार्ट मीटर का इस्तेमाल करने वाले लोगों के लिए खुशखबरी है। अब प्रीपेड स्मार्ट बिजली मीटर में बैलेंस खत्म होने पर भी सात दिनों तक बिजली नहीं कटेगी। इसके बाद अगर मीटर में पैसे खत्म हो जाते हैं तो वे ऐप के जरिए इसकी जांच करें और अधिकृत माध्यम से ही मीटर रिचार्ज कराएं। जल्द ही सुविधा ऐप वन टाइम पासवर्ड (ओटीपी) से खुलेगा। बिजली कंपनी ने लोगों को साइबर ठगों के झांसे में न आने की चेतावनी दी है।

साइबर ठग कैसे करते हैं ठगी

दरअसल, बिहार में बिजली उपभोक्ताओं को ठगने के लिए साइबर अपराधी कोई न कोई तरीके अपना रहे हैं। हाल के दिनों में ऐसे कई मामले सामने आए हैं, जहां उपभोक्ताओं को बिजली बिल का भुगतान करने, मीटर रिचार्ज करने, बिल बकाया माफ करने या कनेक्शन काटने की धमकी देकर ठगा जा रहा है। साइबर ठग उपभोक्ताओं को व्हाट्सएप, एसएमएस और कॉल के जरिए फर्जी लिंक भेजकर जल्दबाजी में भुगतान करने के लिए मजबूर करते हैं।

ये भी पढ़ें- एक चुटकी खैनी की कीमत मौत! 'पगला' ने बेरहमी से कर दिया हत्या

न करें ऐसी गलती

इसके अलावा कई मामलों में उपभोक्ताओं से कहा जाता है कि उन्हें अपना मीटर रिचार्ज कराना जरूरी है, नहीं तो बिजली आपूर्ति बंद कर दी जाएगी या सरकार की नई योजना के तहत आपका बकाया बिल माफ किया जा सकता है, इसके लिए तुरंत लिंक पर क्लिक करें। इस तरह की ठगी में उपभोक्ता अनजान लिंक पर क्लिक कर अपनी बैंकिंग और निजी जानकारी साझा कर देते हैं, जिससे जालसाज उनके खाते से पैसे उड़ा लेते हैं।

इस लिंक से करें बिल का भुगतान

इधर, बिजली कंपनी ने सभी उपभोक्ताओं से अपील की है कि वे बिजली कंपनी की अधिकृत वेबसाइट (nbpdcl.co.in/sbpdcl.co.in), सुविधा एप, विद्युत कार्यालय काउंटर या वसुधा केंद्र के जरिए ही बिजली बिल का भुगतान/रिचार्ज करें। बिल वसूली के लिए ग्रामीण क्षेत्रों में डोर-टू-डोर कलेक्शन की सुविधा भी दी जा रही है।

ये भी पढ़ें- प्रेमी जोड़ों की सड़क पर हुई शादी, पुजारी ने मंदिर में विवाह कराने से किया मना