सार
Who Will Be CM Face: नीतीश कुमार के बेटे निशांत कुमार ने सीएम पद को लेकर बड़ा बयान दिया है।
Who Will Be CM Face: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बेटे निशांत कुमार इन दिनों बेबाकी से मीडिया में बयान दे रहे हैं। बुधवार को उन्होंने सीएम फेस को लेकर बड़ा खुलासा किया है। इसके अलावा उन्होंने तेजस्वी यादव और प्रशांत किशोर द्वारा नीतीश कुमार की सेहत को लेकर उठाए गए सवालों पर करारा जवाब दिया।
अगले पांच साल तक मुख्यमंत्री पद पर बने रहेंगे
निशांत ने बुधवार को साफ कहा कि उनके पिता अगले पांच साल तक मुख्यमंत्री पद पर बने रह सकते हैं। नीतीश कुमार की सेहत को लेकर उठाए गए सवालों पर निशांत ने जवाब देते हुए कहा, "उनकी सेहत 100% ठीक है। हम जनता के दरबार में ले चलते हैं, वहां सच्चाई खुद सामने आ जाएगी। उन्होंने हाल ही में 38 जिलों की यात्रा पूरी की है। प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति के साथ सार्वजनिक कार्यक्रमों में शामिल हो रहे हैं। इसमें किसी भी तरह की कमजोरी नहीं दिखी।"
यह भी पढ़ें: Bihar में बनकर तैयार होने वाला है देश का सबसे लंबा पुल, 1199 करोड़ रुपए हुए खर्च
निशांत कुमार ने बिहार के सीएम फेस को लेकर कही ये बात
जब निशांत कुमार से पूछा गया कि उनका बयान सुर्खियों में है कि अब एनडीए को बता देना चाहिए कि सीएम फेस कौन होगा?" इसका जवाब देते हुए उन्होंने कहा, “पहले भी सबने कहा है कि नीतीश कुमार सीएम फेस होंगे। मैं ज्यादा नहीं जानता, लोग बैठेंगे तो निर्णय लेंगे। अभी चुनाव में समय है, अक्टूबर-नवंबर में चुनाव होने हैं। जब समय आएगा, तो जेडीयू मेरे पिता जी को कैंडिडेट घोषित करेगी, फिर एनडीए भी अपना फैसला लेगा।” बिहार में हाल ही में लगे एक पोस्टर "बिहार करे पुकार, आइए निशांत कुमार" पर जब उनसे प्रतिक्रिया मांगी गई, तो उन्होंने मुस्कुराते हुए कहा, "अरे, चलिए ठीक है।"
तेज प्रताप के बयान पर दी प्रतिक्रिया
वहीं, जब उनसे तेज प्रताप यादव के उस बयान पर सवाल किया गया जिसमें उन्होंने कहा था कि "अगर निशांत राजनीति में आ रहे हैं तो आरजेडी में शामिल हो जाएं," तो इस पर निशांत ने साफ तौर पर कहा कि यह तो वही जानें कि उन्होंने यह बात क्यों कही है। मैं इस पर क्या कह सकता हूं।