सार

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बेटे निशांत कुमार ने बख्तियारपुर में जेडीयू और अपने पिता के लिए वोट मांगे। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार ने बिहार के विकास के लिए बहुत काम किया है। इस बयान से राजनीतिक हलचल तेज होने की उम्मीद है।

पटना न्यूज: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बेटे निशांत कुमार ने बिहार के बख्तियारपुर में बड़ा बयान दिया है। निशांत ने आगामी बिहार विधानसभा चुनाव से पहले जेडीयू और अपने पिता नीतीश कुमार को वोट देने की अपील की है और कहा है कि हमारे पिता ने बिहार के विकास के लिए काफी काम किया है, इसलिए आप अपना वोट जेडीयू और एनडीए को ही दें। इसके बाद इसको लेकर राजनीतिक हलचल तेज होने की उम्मीद है।

अपने पैतृक आवास पहुंचे नीतीश कुमार

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज अपने पैतृक आवास बख्तियारपुर पहुंचे। यहां उन्हें एक राजकीय समारोह में शामिल होना था। इस दौरान उनके बेटे निशांत कुमार भी उनके साथ थे। इस दौरान जब मीडिया वालों ने सीएम नीतीश कुमार के बेटे से बात की तो उन्होंने कहा कि मेरे पिता यानी नीतीश कुमार ने काफी काम किया है, इसलिए इस साल विधानसभा चुनाव है, इसलिए आप अपना वोट मेरे पिता को ही दें। इससे बिहार का काफी विकास होगा।

ये भी पढ़ें- पीके का अनशन खत्म, BPSC ने मान लिया छात्रों की मांग?

नीतीश कुमार के बेटे के राजनीति में कदम

मालूम हो कि सीएम नीतीश कुमार के बेटे निशांत राजनीति से दूर रहते हैं और किसी भी तरह के राजनीतिक कार्यक्रम में कम ही नजर आते हैं और वह कोई राजनीतिक बयान भी नहीं देते हैं, ऐसे में विधानसभा चुनाव से पहले उनका यह बयान सामने आना अपने आप में बड़ा संकेत माना जा रहा है। क्योंकि, हाल ही में निशांत के राजनीतिक रूप से सक्रिय होने की चर्चा थी, हालांकि एक कार्यक्रम में निशांत ने कहा था कि उन्हें राजनीति करने में ज्यादा दिलचस्पी नहीं है।

राजकीय समारोह में शामिल होने पहुंचे थे सीएम

गौरतलब है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पटना जिले के बख्तियारपुर में प्रसिद्ध स्वतंत्रता सेनानियों की प्रतिमा स्थल पर आयोजित राजकीय समारोह में शामिल हुए थे। मुख्यमंत्री अमर शहीद स्व. डुमर सिंह जी, शहीद नाथुन सिंह यादव जी, स्व. मोगल सिंह जी, स्व. पंडित शीलभद्र याजी जी और स्व। कविराज रामलखन सिंह 'वैद्य' जी की आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण करने पहुंचे थे। इस अवसर पर जल संसाधन एवं संसदीय कार्य मंत्री विजय कुमार चौधरी, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव डॉ. एस. सिद्धार्थ, जिलाधिकारी डॉ. चंद्रशेखर सिंह, वरीय पुलिस अधीक्षक अवकाश कुमार सहित स्वतंत्रता सेनानियों के परिजन, अन्य जनप्रतिनिधि एवं गणमान्य लोग भी उपस्थित थे।

ये भी पढ़ें-  ऐसे बदलेगी बिहार की तस्वीर, पटना एयरपोर्ट का नया टर्मिनल इस दिन खुलेगा