nitish kumar cabinet decisions : बिहार सरकार ने 'दीदी की रसोई' में खाने की कीमत घटाकर 20 रुपये कर दी है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इस फैसले की जानकारी सोशल मीडिया पर शेयर की
nitish kumar cabinet decisions : बिहार में मंगलवार को हुई कैबिनेट बैठक में नीतीश सरकार ने कई अहम फैसले किए। मुख्यमंत्री ने खासकर वो ऐलान किए जो जनता के हित सीधे तौर पर जुड़े हुए हैं। बिहार सरकार ने जीविका दीदियों द्वारा संचालित ’दीदी की रसोई’ को लेकर भी बड़ा ऐलान किया। यानि अब दीदियों की इस रसोई में 40 रुपए की जगह 20 रुपए में भरपेट खाना मिलेगा। खुद सीएम नीतीश ने यह जानकारी सोशल मीडिया पर पोस्ट के जरिए शेयर की है।
बिहार में अब 20 रुपए में मिलेगा हाई क्वालिटी वाला खाना
सीएम ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए लिखा-आप सभी अवगत हैं कि जीविका द्वारा संपोषित ’दीदी की रसोई’ का संचालन बहुत ही अच्छे ढंग से हो रहा है। राज्य के सभी सरकारी चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पतालों तथा विभिन्न सरकारी संस्थानों में जीविका द्वारा संपोषित ’दीदी की रसोई’ द्वारा संचालित कैंटीन के माध्यम से 40 रूपए प्रति थाली भोजन उपलब्ध कराया जा रहा था। अब हमलोगों ने 40 रूपए के स्थान पर 20 रूपये प्रति थाली की दर से गुणवत्तापूर्ण भोजन की व्यवस्था करने का निर्णय लिया है। आज कैबिनेट की बैठक में इस प्रस्ताव की स्वीकृति दे दी गई है।
‘दीदी की रसोई’ के पीछे क्या है बिहार सरकार का उद्देशय?
सीएम नीतीश कुमार ने कहा- ‘दीदी की रसोई’ का प्रति थाली न्यूनतम खर्च लगभग 40 रूपए है इसलिए 20 रूपए प्रति थाली की क्षतिपूर्ति राज्य सरकार द्वारा जीविका को उपलब्ध कराई जाएगी। सस्ता एवं शुद्ध भोजन उपलब्ध होने से बाह्य मरीजों एवं उनके परिजनों को काफी सुविधा होगी। राज्य के सभी स्वास्थ्य संस्थानों में आवश्यक गुणवत्तापूर्ण सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए सरकार प्रतिबद्ध है। हमलोगों ने इस व्यवस्था को राज्य के सभी समाहरणालयों, अनुमण्डल कार्यालयों, प्रखण्ड एवं अंचल कार्यालयों में भी लागू करने का निर्णय लिया है और इसके लिए अधिकारियों को निदेशित कर दिया गया है ताकि सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों से आने वाले आमजनों को सस्ते दर पर शुद्ध भोजन मिल सके।
क्या है जीविका दीदी रसोई योजना?
जीविका दीदी रसोई योजना, बिहार सरकार की प्रमुख्य योजनाओं में से एक है, जिसका उद्देशय ग्रामीण महिलाओं को रोजगार देना और उनके हुनर के पहचान करके उन्हें अच्छा मुकाम देना। इस योजना के तहत सरकार महिलाओं5500 से 10 हजार रुपये प्रति माह की सम्मानजनक आमदनी का अवसर दे रही है। जिले में सदर अस्पताल, पावापुरी विम्स और हिलसा अनुमंडलीय अस्पताल समेत कुल सात प्रमुख जगहों पर 'दीदी की रसोई' संचालित हो रही हैं। इस योजना में 40 रुपए में खाना मिलता था, लेकिन अब सरकार ने 40 से कम करके 20 रुपए कर दिया है।