सार
Success Story: बिहार शरीफ की पूजा कुमारी ने तीन बार असफल होने के बाद भी टफ एग्जाम पास करके इतिहास रच दिया। किसान परिवार से आने वाली पूजा की कहानी प्रेरणादायक है।
Success Story: अगर किसी भी काम को मेहनत और लगन से करो तो एक न एक दिन सफलता आपके कदम चुमती ही है। ऐसा ही कुछ कर दिखाया बिहार शरीफ की रहने वाली पूजा कुमारी ने। तीन बार फेल होने के बाद भी उसने हार नहीं मानी और अपने लक्ष्य की ओर बढ़ती रही। किसान पिता और गृहणी मां मीरा देवी की बेटी पूजा ने 67वीं BPSC परीक्षा पास कर इतिहास रच दिया।
तीन बार फेल होने के बाद नहीं मानी हार
पूजा की यह सफलता सिर्फ उनके परिवार के लिए नहीं बल्कि उन तमाम लड़कियों के लिए प्रेरणा है जो तानों, असफलताओं और मुश्किल हालात के बावजूद अपने सपनों को पूरा करने की जिद रखती हैं।
साधारण स्कूल में की पढ़ाई
पूजा ने अपनी शुरुआती पढ़ाई साधारण स्कूल में की थी। उनका परिवार आर्थिक रूप से बहुत कमजोर था। कई बार तो घर में चूल्हा जलाने तक के लिए भी पैसे नहीं होते थे। लेकिन इन मुश्किल हालातों के बावजूद पूजा ने कभी हार नहीं मानी। बिहार शरीफ से स्नातक की पढ़ाई पूरी करने के बाद पूजा पटना गईं और बीपीएससी की तैयारी शुरू की। तीन बार परीक्षा में असफल होने के बावजूद उन्होंने हिम्मत नहीं हारी।
यह भी पढ़ें: यूपी में अपराधियों की खैर नहीं! फिल्मी स्टाइल में हुई मुठभेड़, लंगड़ाते दिखे अपराधी
माता-पिता ने हर कदम पर दिया साथ
बिहार शरीफ से स्नातक की पढ़ाई पूरी करने के बाद पूजा पटना गईं और बीपीएससी की तैयारी शुरू की। तीन बार परीक्षा में असफल होने के बावजूद उन्होंने हिम्मत नहीं हारी। समाज के लोग ताने मारते थे कि कितनी बार फेल करोगी अब तो शादी कर लो। लेकिन पूजा ने हार नहीं मानी और अपनी राह में आगे बढ़ती रही। उनके दोनों भाई रेलवे में अधिकारी हैं और माता-पिता ने हर कदम पर उनका साथ दिया। पूजा ने बताया कि इस सफलता में पूरा परिवार उनके साथ था।