सार
Nalanda Crime News: नालंदा में फिरौती के लिए अपहृत सरायकेला के केमिकल व्यापारी को पुलिस ने 2 घंटे में सकुशल बरामद कर लिया। जानिए इस रेस्क्यू ऑपरेशन की पूरी कहानी।
Nalanda Crime News: नालंदा जिले में एक खौफनाक घटना सामने आई, जिसमें सरायकेला के एक केमिकल व्यापारी का अपहरण कर लिया गया। अपराधियों ने व्यापारी के परिवार से 50 लाख रुपए की फिरौती मांगी, लेकिन नालंदा पुलिस ने बिल्कुल फिल्मी स्टाइल में व्यापारी को मात्र दो घंटे के भीतर सुरक्षित छुड़ा लिया और किडनैपर्स को सलाखों के पीछे पहुंचा दिया। आइए जानते हैं रियल लाइफ के पुलिसिया लाइव एक्शन के बारे में।
मीटिंग के बहाने व्यापारी को बदमाशों ने बुलाया बिहार शरीफ
दीपक कुमार कनौडिया, झारखंड के सरायकेला क्षेत्र के रहने वाले एक केमिकल व्यापारी हैं। एक दिन उन्हें पटना में एक बिजनेस मीटिंग के लिए बुलाया गया। फोन पर एक अज्ञात व्यक्ति ने बताया कि बाढ़ एनटीपीसी में एक बड़ा ऑर्डर फाइनल होना है, जिससे उन्हें अच्छा मुनाफा हो सकता है। दीपक को यह प्रपोजल बेहद अट्रैक्टिव लगा। बिना समय गंवाए, वह टाटानगर से पटना पहुंचे। फिर बदमाशों ने उन्हें बिहार शरीफ बाईपास उतरने को कहा। पर उन्हें यह नहीं पता था कि यह मीटिंग नहीं, बल्कि उनकी जिंदगी का सबसे भयानक दिन होने वाला था।
घात लगाए बदमाशों ने व्यापारी को बना लिया बंधक
जैसे ही दीपक कुमार बिहारशरीफ बाईपास पर उतरे, वहाँ पहले से घात लगाए चार नकाबपोश बदमाशों ने दीपक को एक कार में बैठाया। फिर दीपक को एक अज्ञात गुप्त स्थान पर ले जाया गया, जहां उन्हें एक कुर्सी से बांध दिया गया। मोबाइल, पर्स, और एटीएम कार्ड छीन लिए गए, जिसमें 2,800 रुपये नकद थे। अपराधियों ने उनके एटीएम से जबरदस्ती 47,000 रुपये भी निकाल लिए। परिजनों से 50 लाख फिरौती की डिमांड भी कर दी और पैसा ने देने पर दीपक को जान से मारने की धमकी दी।
सूचना मिलते ही एक्शन में आई पुलिस
दीपक के अपहरण की खबर मिलते ही उनके भाई मुकेश कुमार घबरा गए। उन्होंने तुरंत सरायकेला पुलिस से संपर्क किया। पुलिस ने मोबाइल लोकेशन ट्रेस करना शुरू किया और पाया कि दीपक की लोकेशन बिहार के नालंदा जिले के बिंद थाना क्षेत्र में थी। एसपी के निर्देश पर डीएसपी सदर नुरुल हक और बिंद थानाध्यक्ष चंदन कुमार सिंह की टीम गठित की गई।
एक कट्टा-5 जिंदा कारतूस बरामद
पुलिस ने इलाके की घेराबंदी कर दी। जैसे ही पुलिस ने अपराधियों के ठिकाने पर धावा बोला, वे घबरा गए। बदमाश खेत की ओर भागने लगे। लेकिन पुलिस ने 2 अपराधियों को दबोच लिया और व्यापारी को बचा लिया गया। पुलिस ने अपहरणकर्ताओं के पास से एक कट्टा और 5 जिंदा कारतूस बरामद किया है। उनकी पहचान लोदीपुर गांव निवासी जितेंद्र कुमार और अमावां गांव निवासी गौतम कुमार के रूप में हुई है।