सार
पश्चिम चंपारण: बिहार के पश्चिम चंपारण जिले से सनसनीखेज मामला सामने आ रहा है. जहां अलाव जलने से बड़ा हादसा हुआ है। पश्चिम चंपारण जिले के गोपालपुर में अलाव जलने से एक घर में आग लग गई। घर में आग लगने की वजह से मां-बेटी जिंदा जल गईं. यह घटना गोपालपुर के वार्ड नंबर 2 के डौकी गांव में सोमवार की देर रात की बताई जा रही है।
जानकारी के अनुसार मवेशियों के लिए अलाव जलाया गया था। लेकिन अचानक घर में आग लग गई। आग की लपटें तेजी से चारो ओर फैल गई। इस आग में महिला का पति भी झुलस गया। रात में 15 साल की लड़की अपने माता-पिता के साथ कमरे में सो रही थी। आग की लपटें इतनी तेज थीं कि उन्हें वहां से निकलने का वक्त ही नहीं मिला.
पत्नी और बेटी को बचाने के दौरान पति भी बुरी तरह झुलस गया। बताया जा रहा है कि इस आग में गाय और बकरियां भी बुरी तरह जल गई हैं। गाय को बचाने के चक्कर में जलता हुआ छप्पर अचानक मां-बेटी पर गिर गया। इस भीषण घटना की सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। आग की इस घटना से आसपास के लोग स्तब्ध हैं।
ये भी पढ़ें-
बेटे की मौत से पिता को आया हार्ट अटैक, एक ही घर से उठी दो अर्थियां
दुकान गई बच्ची को चाचा ने बनाया हवस का शिकार, रेप के बाद पटक कर किया हत्या