Bihar News: बांका जिले के पंजवारा में एक शादीशुदा महिला ने प्रेम में ऐसा कदम उठाया जिसे सुनकर पूरा परिवार और समाज हैरान रह गया। आइए, जानते हैं क्या है पूरा मामला।
Bihar News: बिहार के बांका जिले के पंजवारा से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां दो शादीशुदा लोगों के प्रेम संबंध ने सामाजिक रिश्तों को झकझोर कर रख दिया। यहां एक शादीशुदा महिला थाने पहुंची और कहा कि वह अब अपने पति और बच्चों के साथ नहीं रहना चाहती। उसने साफ कहा कि वह गांव के एक अन्य व्यक्ति से प्रेम करती है और अब उसी के साथ जीवन बिताना चाहती है।
पहले से शादीशुदा है महिला
हैरानी की बात ये है कि प्रेमी भी शादीशुदा है और उसके भी बच्चे हैं। जब दोनों परिवारों को थाने बुलाया गया तो काफी समझाने-बुझाने की कोशिश की गई, लेकिन दोनों ने अपनी जिद नहीं छोड़ी।
यह भी पढे़ं: तेज प्रताप पर बुरी तरह भड़के JDU के नेता नीरज कुमार, लालू प्रसाद यादव से कर डाली ये बड़ी मांग
दोनों को साथ में रहने की मिली इजाजत
आखिरी में दोनों के बालिग होने और आपसी सहमति को देखते हुए पुलिस ने उन्हें अपनी मर्जी से जीवन जीने की इजाजत दे दी। दोनों ने अपनी-अपनी शादीशुदा जिंदगी से अलग होकर एक नए रिश्ते की शुरुआत करने का फैसला किया। थानाध्यक्ष मनीष कुमार ने बताया कि पहले दोनों को समझाने की भरपूर कोशिश की गई, लेकिन जब बात नहीं बनी तो परिवार वालों की मौजूदगी में दोनों का आपसी सहमति से बॉन्ड भरवाया गया और उन्हें जाने दिया गया।