khan sir wife video viral: खान सर के रिसेप्शन का एक वीडियो वायरल, जिसमें वे पत्नी के इशारे पर तुरंत खड़े होकर गायक को पैसे देते दिख रहे हैं। सोशल मीडिया पर लोग इसे बेहद प्यारा बता रहे हैं।

Khan sir Viral Video: खान सर की शादी इन दिनों पूरे देश में चर्चा का विषय बनी हुई है। यह मामला तब सुर्खियों में आया जब उन्होंने गुपचुप तरीके से शादी करने के बाद एक ग्रैंड रिसेप्शन पार्टी दी, जिसमें कई नामचीन चेहरे शामिल हुए। रिसेप्शन से जुड़े कई वीडियो भी सोशल मीडिया पर सामने आए हैं।

खान सर और उनकी पत्नी का वीडियो

इन वीडियो में से एक खास क्लिप इन दिनों वायरल हो रही है, जिसमें खान सर अपनी नई पत्नी के इशारे पर तुरंत खड़े हो जाते हैं। लोगों को यह प्यारा और बेहतरीन पल इतना पसंद आया कि वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो गया। रिसेप्शन के दूसरे वीडियो में खान सर कहीं बिहार के नेता तेजस्वी यादव से मजेदार बातचीत करते नजर आए तो कहीं वे दूसरे शिक्षकों के साथ हंसी-मजाक करते नजर आए। लेकिन सबसे ज्यादा ध्यान खींचने वाला वीडियो है उनकी पत्नी का इशारा और मंच पर बज रहे गानों के बीच उनका तुरंत खड़े हो जाना, जिसने लोगों का दिल जीत लिया।

पत्नी के इशारे पर उठे खान सर

वीडियो में देखा जा सकता है कि खान सर अपनी पत्नी के साथ सोफे पर बैठे हैं और सामने स्टेज पर गायक परफॉर्म कर रहे हैं, जिसे सभी मेहमान बड़े ध्यान से देख और सुन रहे हैं। तभी उनकी पत्नी हल्का सा इशारा करती हैं और खान सर तुरंत अपनी जेब से नोटों का बंडल निकालकर स्टेज पर जाते हैं और गायकों को देते हैं। इसके बाद वह फिर से अपनी पत्नी के पास आकर बैठ जाते हैं और परफॉर्म का लुत्फ उठाने लगते हैं। यह प्यारा सा पल सोशल मीडिया पर वायरल हो गया और लोग इसे बेहद क्यूट बता रहे हैं। हालांकि, इस वायरल वीडियो की सत्यता की पुष्टि हम नहीं करते हैं।

Scroll to load tweet…

यूजर्स ने क्या कहा?

इस वीडियो को 'X' पर @askshivanisahu नाम के यूजर ने शेयर किया है और कैप्शन में लिखा है, "किसी ने सही कहा है, जिसके पास पैसा होता है, वह इज्जत से पेश आता है।" इस वीडियो को अब तक हजारों लोग देख चुके हैं और कमेंट में अपनी मजेदार प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, "लगता है खान सर अपनी पत्नी के आगे पूरी तरह से सरेंडर हो गए हैं।" जबकि एक अन्य ने मजाक करते हुए कहा, "शादी को अभी चार दिन भी नहीं हुए हैं और मास्टर जी की यह हालत है!"