Khan Sir: पटना में खान सर ने छात्राओं के लिए दूसरी रिसेप्शन पार्टी रखी, जिसमें 20 हजार से ज़्यादा छात्राओं ने शिरकत की। 151 से ज़्यादा व्यंजनों का लुत्फ़ उठाया।
Khan Sir Grand Reception Party: खान सर की दूसरी रिसेप्शन पार्टी: देश के सबसे मशहूर शिक्षक खान सर ने पटना के अंजुमन इस्लामिया हॉल में अपनी दूसरी शादी की रिसेप्शन पार्टी आयोजित की, जो खास तौर पर छात्राओं के लिए थी। शाम 5 बजे शुरू हुई इस भव्य पार्टी में 20 हजार से ज्यादा छात्राएं शामिल हुईं। भीड़ इतनी थी कि 1.5 से 2 किलोमीटर तक कतारें लग गईं।
5 स्टार होटल भी हुआ फेल
खान सर ने रिसेप्शन में खाने का ऐसा इंतजाम किया था कि कोई भी 5 स्टार होटल पीछे रह जाए। पार्टी में पानी पूरी, पुलाव, मटर पनीर, चिकन, मछली, मोमोज, छोले-भटूरे, गुजिया समेत 151 से ज्यादा व्यंजन थे। हर स्टॉल पर भीड़ थी।
मोमोज, गोलगप्पे टूट पड़ी छात्राएं
जहां आमतौर पर वीआईपी स्टेज पर बैठते हैं, वहीं खान सर खुद वॉकी-टॉकी से पूरी व्यवस्था संभाल रहे थे। कभी गेट पर लाइन मैनेज करते दिखे तो कभी डाइनिंग एरिया में छात्राओं की मदद करते दिखे। उन्होंने गार्डों को विशेष निर्देश दिए कि किसी भी छात्रा को परेशानी नहीं होनी चाहिए और धक्का-मुक्की नहीं होनी चाहिए। खाना परोसते ही छात्राएं मोमोज, गोलगप्पे और भटूरे के लिए लाइन में लग गईं। कई छात्राएं प्लेट लेकर दो बार लाइन में खड़ी हो गईं। खान सर की पत्नी ऑफिस से छुट्टी नहीं मिलने के कारण पार्टी में शामिल नहीं हो सकीं। कुछ छात्राएं उनसे मिलने की उम्मीद लेकर आई थीं।
स्पेशल फील कराना उनका फर्ज है
खान सर ने कहा कि अगर उनकी पत्नी आतीं तो और भी अच्छा होता। खान सर ने कहा कि छात्राओं ने उन्हें बनाया है, इसलिए उन्हें स्पेशल फील कराना उनका फर्ज है। उन्होंने यह भी बताया कि रिसेप्शन एक सप्ताह तक चलेगा और अगली बार छात्रों के लिए अलग से रिसेप्शन पार्टी रखी जाएगी। इससे पहले दो जून को आयोजित पहली रिसेप्शन पार्टी में खान सर अपनी पत्नी के साथ नजर आए थे। सगुना मोड़ स्थित एक बैंक्वेट हॉल में आयोजित उस पार्टी में राज्यपाल आरिफ मोहम्मद, तेजस्वी यादव समेत कई मंत्री शामिल हुए थे।