झंझारपुर विधानसभा चुनाव 2025: झंझारपुर विधानसभा सीट 2025, बीजेपी के नीतीश मिश्रा 83246 से ज्यादा वोटों से जीते गए हैं। इससे पहले 2020 में भी BJP के नीतीश मिश्रा ने रिकॉर्ड 41,788 वोटों के अंतर से जीत हासिल की थी।  

Jhanjharpur Assembly Election 2025: झंझारपुर विधानसभा सीट चुनाव 2025 में बीजेपी के नीतीश मिश्रा 83246 से ज्यादा वोटों से जीते गए हैं। उन्होंने भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के उम्मीदवार राम नरायण यादव को 48006 + वोटों से हराया। बता दें कि बिहार की राजनीति में झंझारपुर विधानसभा सीट हमेशा से दिलचस्प मुकाबलों के लिए जानी जाती रही है। यहां किसी एक पार्टी का स्थायी दबदबा नहीं दिखता। 2010 से 2020 तक तीनों बार अलग-अलग नतीजे सामने आए। कभी जेडीयू, कभी आरजेडी तो कभी बीजेपी ने यहां जीत का परचम लहराया। वहीं इस बार झंझारपुर विधानसभा चुनाव 2025 में बीजेपी का कमल खिला है।

2020 का झंझारपुर चुनाव: नीतीश मिश्रा का रिकॉर्ड

2020 में बीजेपी उम्मीदवार नीतीश मिश्रा ने सीपीआई प्रत्याशी राम नारायण यादव को करारी हार दी। मिश्रा को 94,854 वोट मिले, जबकि यादव को 53,066 वोट ही मिल पाए। इस बार जीत का अंतर 41,788 वोटों का था, जो इस सीट पर अब तक का सबसे बड़ा अंतर है।

2015 का चुनाव: गुलाब यादव की मामूली जीत

2015 में मुकाबला बीजेपी और आरजेडी के बीच था। आरजेडी के गुलाब यादव ने 64,320 वोट पाकर जीत दर्ज की। जबकि बीजेपी के नीतीश मिश्रा को 63,486 वोट मिले। इस बार हार-जीत का अंतर सिर्फ 834 वोट का रहा। यह नतीजा झंझारपुर की राजनीति में सबसे नजदीकी मुकाबले के तौर पर दर्ज है।

2010 का चुनाव: जेडीयू की पकड़

2010 में जेडीयू उम्मीदवार नीतीश मिश्रा ने आरजेडी के जगत नारायण सिंह को हराया। मिश्रा को 57,652 वोट, जबकि सिंह को 36,971 वोट मिले। इस बार जीत का अंतर 20,681 वोटों का रहा। उस समय जेडीयू की मजबूत पकड़ मानी जाती थी।