Bihar Chunav 2025: बिहार जेडीयू कार्यालय में पहली बार पीएम मोदी की तस्वीरें नीतीश कुमार के साथ लगाई गई हैं। क्या ये 2025 चुनाव की तैयारी है या विपक्ष को जवाब?

Bihar Politics: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 से पहले जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) के प्रदेश कार्यालय में बड़ा सियासी संकेत देखने को मिला। पहली बार जेडीयू कार्यालय में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीरें लगाई गई हैं। पार्टी मुख्यालय के मुख्य द्वार की दीवारों से लेकर अंदर तक ये पोस्टर लगाए गए हैं। विपक्ष को जवाब देने की कोशिश की गई है कि हम एक हैं। एनडीए में कोई बिखराव नहीं है।

इन पोस्टरों में नीतीश कुमार और नरेंद्र मोदी की संयुक्त तस्वीरों के साथ केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं को प्रमुखता से दिखाया गया है। रोजगार, महिला सशक्तिकरण और उद्योग स्थापना जैसे मुद्दों को पोस्टरों का थीम बनाया गया है। नारे दिए गए हैं- "लगे रहेंगे उद्योग, मिल रहा रोजगार, फिर से एनडीए सरकार", "महिलाओं की जयकार, फिर से एनडीए सरकार"।

Scroll to load tweet…

पोस्टर में होती थी सिर्फ नीतीश की तस्वीर

2024 में राजनीतिक संकट के दौरान जेडीयू ने तय किया था कि पार्टी के पोस्टरों में सिर्फ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की तस्वीर होगी। अब वह फैसला बदलता हुआ दिख रहा है। अब पोस्टरों में प्रधानमंत्री मोदी के साथ संयुक्त प्रचार किया जा रहा है।

चुनावी तैयारी या विपक्ष की चुनौती का जवाब?

चुनावी साल में जेडीयू का यह बदला रुख कई राजनीतिक सवाल खड़े कर रहा है। विपक्ष लगातार सवाल उठा रहा था कि एनडीए में रहने के बावजूद जेडीयू खुलकर पीएम मोदी के साथ नहीं आ रही है। अब पहली बार पार्टी कार्यालय में मोदी की तस्वीरों के जरिए 'डबल इंजन सरकार' की झलक पेश की गई है।

नीतीश-मोदी की ये संयुक्त तस्वीरें सिर्फ प्रचार नहीं हैं, बल्कि यह संकेत हैं कि जेडीयू अब एनडीए के साथ मजबूती से आगे बढ़ना चाहती है। विपक्ष की ओर से उठाए गए नेतृत्व और विचारधारा के सवालों का जवाब इन पोस्टरों के जरिए दिया गया है।

जेडीयू कार्यालय में नरेंद्र मोदी की तस्वीर की 'एंट्री' को राजनीतिक लिहाज से बड़ा बदलाव माना जा रहा है। राजनीतिक घटनाक्रम का असर आने वाले दिनों में देखा जा सकता है।