सार

नवादा में एक दारोगा और महिला सिपाही ने मंदिर में गुपचुप शादी कर ली। शादी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिससे पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है। दोनों पुलिसकर्मी अलग-अलग जिलों में तैनात हैं।

बिहार न्यूज़: बिहार के पुलिस महकमे में दारोगा और महिला पुलिसकर्मियों की प्रेम कहानी कोई नई बात नहीं है अक्सर राज्य के अलग-अलग जिलों से पुलिसकर्मियों की प्रेम कहानी सामने आती रही है ताजा मामला नवादा से सामने आया है, जहां दो पुलिसकर्मियों के बीच ऐसा प्यार हुआ कि दोनों ने मंदिर में जाकर शादी कर ली शादी का वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

दरअसल, नवादा में दो पुलिसकर्मियों की शादी का मामला सामने आया है नवादा शहर के शोभनाथ मंदिर में एक पुरुष और महिला पुलिसकर्मी ने एक दूसरे से प्रेम विवाह कर लिया है इस शादी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, हालांकि वायरल वीडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं की गई है।

 

 

ये भी पढ़ें- बिहार में परीक्षा केंद्र का गेट हुआ बंद तो लड़की ने खोद डाली सुरंग, देखें वीडियो

वायरल वीडियो में दोनों मंदिर में शादी करते नजर आ रहे हैं शादी के दौरान सब कुछ ठीक था, लेकिन जब लोगों ने वीडियो बनाना शुरू किया तो दारोगा जी को यह पसंद नहीं आया इसके बाद दोनों के बीच झगड़ा हो गया मंदिर रसीद में दारोगा का नाम सचिन कुमार और महिला कांस्टेबल का नाम सुमन कुमारी लिखा है। दोनों पुलिसकर्मी नवादा और मुंगेर जिले में तैनात हैं। नवादा पुलिस के लिए यह मामला बड़ी चुनौती है, क्योंकि इसमें उनके दो जवान शामिल हैं। पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है और दोनों पुलिसकर्मियों से पूछताछ की जा रही है।

ये भी पढ़ें- UP Weather:अगले तीन दिनों तक प्रदेश में हो सकती है झमाझम बारिश, देखें मौसम अपडेट