सार

शिवहर में एक दर्दनाक सड़क हादसे में युवक की मौत हो गई। 24 फरवरी को बेटी की शादी होनी थी, लेकिन घर में मातम छा गया। बाइक की टक्कर में हुई इस घटना ने खुशियों को गम में बदल दिया।

शिवहर न्यूज: बिहार में सड़क दुर्घटनाओं के मामलों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। राज्य में शायद ही कोई दिन ऐसा बीतता हो जब सड़क दुर्घटनाओं में लोगों की जान न जा रही हो। इसी कड़ी में अब एक ताजा मामला शिवहर से सामने आया है। जहां सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गई। इस घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल कायम हो गया है।

24 फरवरी को बेटी की थी शादी

जानकारी के अनुसार शिवहर में खुशियों से भरे घर में पल भर में मातम पसर गया। जिस घर से 24 फरवरी को बेटी की डोली निकलनी थी, आज वहां से बड़े बेटे की शवयात्रा निकाली गई है। फतेहपुर थाना क्षेत्र के पवित्रनगर गांव के मुरली पोखर के पास दो बाइकों की आमने-सामने की टक्कर में एक नाबालिग युवक की मौत हो गई है।

ये भी पढ़ें- महाकुंभ: भगदड़ में सुपौल की महिला की मौत, एंबुलेस से आया शव, देखने को जुटी भीड़

सड़क दुर्घटना में हुई मौत

इस घटना में मृतक की पहचान हरनाही गांव निवासी धर्मवीर राय के 15 वर्षीय पुत्र रविशंकर के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि तेज रफ्तार और अनियंत्रित बाइक की वजह से यह हादसा हुआ। टक्कर इतनी भीषण थी कि रविशंकर गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय लोगों ने उसे तुरंत अस्पताल ले जाने की कोशिश की लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। सूचना मिलते ही फतेहपुर थाना प्रभारी कोमल रानी अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंची।

ये भी पढ़ें- अब पटनावासी टेंशन फ्री जा सकेंगे प्रयागराज महाकुंभ, शुरू हुई सरकारी बस सेवा

मातम में बदली खुशियां

आपको बता दें कि परिवार की बड़ी बेटी रूपा कुमारी की शादी अगले महीने 24 फरवरी को तय थी। शादी की तैयारियां जोरों पर थीं। घर में रिश्तेदार जुटने लगे थे लेकिन अचानक हुए इस हादसे ने खुशियों को मातम में बदल दिया। इस मामले में फतेहपुर थाना प्रभारी कोमल रानी ने बताया कि मृतक नाबालिग था। दो बाइकों की टक्कर में उसकी मौत हो गई।