सार

बिहार के सुपौल और किशनगंज में युवती और किशोरी की हत्या से सनसनी। सुपौल में युवती का क्षत-विक्षत शव बोरे में मिला, जबकि किशनगंज में किशोरी की आंखें निकालकर हत्या। पुलिस मामले की जांच में जुटी।

कोसी-सीमांचल न्यूज: बिहार में अपराधियों का तांडव जारी है। राज्य में शायद ही कोई दिन ऐसा बीतता हो जब हत्या, लूट, छिनतई और गोलीबारी की खबरें सामने न आती हों। इसी कड़ी में कोसी-सीमांचल इलाके से एक ताजा मामला सामने आया है। जहां एक युवती और किशोरी की बेरहमी से हत्या कर दी गई। अब दोनों के शव क्षत-विक्षत हालत में बरामद हुए हैं।

किशोरी की निकाली आंखें

दरअसल, सुपौल में दो बोरों में कई टुकड़ों में युवती का शव बरामद हुआ। इस शव का सिर गायब है। वहीं, किशनगंज में एक किशोरी का शव बरामद हुआ। किशोरी के शरीर पर धारदार हथियार से कई वार के निशान मिले हैं। इतना ही नहीं, हत्यारों ने उसकी आंखें भी निकाल ली हैं। अब पुलिस ने दोनों शवों को बरामद कर लिया है।

ये भी पढ़ें- अमरूद की खेती करने वाले लोगों के लिए खुशखबरी, सरकार करेगी मदद

5 टुकड़ों में मिला शव

वहीं, सुपौल के नदी थाना क्षेत्र के कदमाहा पंचायत के वार्ड नंबर 11 स्थित पारडी गांव में बिहुल नदी के किनारे से एक युवती का शव बरामद किया गया। युवती का शव दो बोरे में मिला। युवती के शव को पांच टुकड़ों में काटकर बोरे में भरकर नदी किनारे फेंका गया था। ग्रामीणों को जब तेज बदबू आने लगी तो वहां भीड़ जमा हो गई। बोरे में जब शव के टुकड़े मिले तो इसकी सूचना पुलिस को दी गई। 

ये भी पढ़ें- कौन हैं बिहार की दुलारी देवी जिनकी कला की दिवानी हुई वित्त मंत्री

बोरे में शव के कई टुकड़े मिले

इस घटना के बाद नदी थानाध्यक्ष अमित कुमार अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस को करीब 100 मीटर के दायरे में दो अलग-अलग बोरे में शव के कई टुकड़े मिले। शव जिस तरह से फूल गया था, उससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि हत्या करीब एक सप्ताह पहले की गई होगी। वहीं, पुलिस अब शव के सिर की तलाश कर रही है और आसपास के इलाकों में गुमशुदगी की रिपोर्ट खंगाल रही है।