Bihar Weather: बिहार में मौसम की चाल अब बदल गई है। बीते कुछ दिनों से भीषण गर्मी से लोग बेहाल थे। तेज धूप और बढ़ते तापमान ने दिन ही नहीं, बल्कि रातें भी तपती हुई बना दी थीं। लेकिन अब मौसम ने करवट ली है और लोगों को गर्मी से कुछ राहत मिलने के आसार हैं।
तेज हवाओं के साथ बारिश की संभावना
राज्य के कई इलाकों में तेज हवाओं के साथ हल्की बारिश की संभावना जताई गई है। मौसम विभाग के अनुसार, यह बदलाव थोड़ी राहत जरूर देगा, लेकिन साथ ही धूल भरी आंधी की वजह से परेशानियां भी हो सकती हैं। इस बीच मौसम विभाग ने लोगों को सतर्क रहने और तेज आंधी-हवाओं के दौरान घर से बाहर न निकलने की सलाह दी है।
यह भी पढ़ें: यूपी के इस आदमी में काट की अपनी बीवी की चोटी, वजह सुनकर आपकी नींद उड़ जाएगी!
अगले तीन दिन तक होगी बारिश
मौसम विभाग के मुताबिक, बिहार में अगले तीन दिनों तक मौसम में यही बदलाव देखने को मिलेगा। इस दौरान राज्य के कई जिलों में गरज-चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। मौसम में आए इस बदलाव की वजह बंगाल की खाड़ी से आने वाली नमी भरी पूर्वी हवाएं हैं, जिनके चलते आसमान में बादल छाए रहेंगे और तापमान में थोड़ी गिरावट आएगी।
हालांकि यह राहत ज्यादा दिन तक नहीं टिकेगी। तीन दिन बाद एक बार फिर तापमान में तेजी से बढ़ोतरी होगी और लोगों को दोबारा झुलसाने वाली गर्मी का सामना करना पड़ेगा। मौसम विभाग ने लोगों को फिलहाल सतर्क रहने की सलाह दी है।