सार
पटना: दूल्हे का नाम महावीर कुमार है, इसके आगे कोई डिग्री या पुरस्कार नहीं लिखा है। बल्कि लिखा है कि दूल्हा फिजिकली क्वालिफाइड है। मतलब शादी के कार्ड में ही बता दिया गया है कि दूल्हा शारीरिक रूप से फिट है। हमारे जमाने में ऐसा नहीं होता था। दूल्हे के नाम के आगे चि.रा. लिख दिया जाता था, बस। फिर परिवार वाले, माता-पिता सिर्फ नाम और पता बताते थे। इस शादी के कार्ड को देखकर लोग हैरान हैं। दूल्हे का स्टेटस बताने के चक्कर में बिहार में एक ऐसी घटना घटी है जिससे इज्जत मिट्टी में मिल गई।
पारंपरिक शादी का कार्ड वायरल
हर किसी के जीवन में शादी एक खास पल होता है। एक हो या आगे कई, शादी हमेशा खास होती है। इसलिए शादी को और भी यादगार बनाने के लिए हर रस्म में कुछ अलग, कुछ खास करने की कोशिश की जाती है। इन्हीं में से एक है शादी का कार्ड। खास डिजाइन, आकर्षक लेखन, कोई नया तरीका अपनाकर शादी के कार्ड को खास बनाने की कोशिश की जाती है। ज्यादातर शादी के कार्ड में दूल्हा, दुल्हन, उनके परिवार, पता, शादी का मुहूर्त, तारीख वगैरह सब लिखा होता है। भारतीय पारंपरिक शादी के कार्ड का स्टाइल तो लगभग सभी जानते हैं। बिहार के चिरंजीवी महावीर कुमार का शादी का कार्ड भी पारंपरिक ही है।
अपना भी कुछ हो, सोचकर हुई गड़बड़
पूरे शादी के कार्ड में सब ठीक था, बस दूल्हे के नाम के आगे ब्रैकेट में स्टेटस दिखाने के चक्कर में जो शब्द लिख दिए गए, वो अब पूरे देश में चर्चा का विषय बन गए हैं। महावीर कुमार ने दूसरों के शादी के कार्ड देखे थे। खासकर अपने गांव वालों, जान-पहचान वालों, परिवार वालों के शादी के कार्ड में दूल्हे के नाम के साथ पुलिस, वकील वगैरह अपनी-अपनी नौकरी का पदनाम लिखा होता था। अपना भी कुछ हो, सोचकर इसने भी लिखवा दिया, और अब ये वायरल हो गया है।
दरअसल, महावीर कुमार ने पुलिस भर्ती में हिस्सा लिया था। इसमें वो शारीरिक परीक्षा में पास हो गया है। अब लिखित परीक्षा वगैरह में पास हुआ है या नहीं, या वो हुई भी है या नहीं, ये साफ नहीं है। पुलिस की फिजिकल टेस्ट पास होने की वजह से अपना स्टेटस दिखाने के लिए शादी के कार्ड में फिजिकली क्वालिफाइड, मतलब शारीरिक रूप से योग्य हूं, ऐसा लिखवा दिया। इसके ऊपर बिहार पुलिस भी लिखवा दिया।
दूल्हा महावीर कुमार कहना चाहता था कि वो बिहार पुलिस विभाग के फिजिकल टेस्ट में पास हो गया है। लेकिन शादी का कार्ड पढ़कर लोगों ने ये समझा कि वो शादी के लिए फिजिकल टेस्ट पास कर चुका है। इसलिए बिहार में ये शादी का कार्ड खूब वायरल हो रहा है। कई लोगों ने इस कार्ड पर प्रतिक्रिया दी है। किसी ने कहा कि वो भी अपने शादी के कार्ड में पदनाम लिखवाना चाहता है। तो किसी ने कहा कि बिहार हमेशा नए लोगों के लिए नहीं है, ये सिर्फ अनुभवी लोगों के लिए है। कुछ लोगों ने सोशल मीडिया पर सवाल किया है कि इस तरह के मजेदार शादी के कार्ड बिहार में ही क्यों होते हैं।