Bihar News in Hindi: बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने गोपाल खेमका के परिवार से मुलाकात कर संवेदना व्यक्त की और न्याय का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि अपराधी चाहे कहीं भी छिपे हों, पुलिस उन्हें ढूंढ निकालेगी और किसी को बख्शा नहीं जाएगा।
Bihar Politics: बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी रविवार को पटना के मशहूर व्यवसायी गोपाल खेमका के आवास पर पहुंचे, जहां उन्होंने खेमका परिवार से मुलाकात कर संवेदना व्यक्त की और सरकार की ओर से हरसंभव कार्रवाई का आश्वासन दिया।
मुलाकात के बाद मीडिया से बात करते हुए उपमुख्यमंत्री ने कहा कि गोपाल खेमका की हत्या एक बेहद दुखद और चुनौतीपूर्ण घटना है। इस मामले की जांच के लिए पटना पुलिस ने एक विशेष टीम का गठन किया है। अपराधी पाताल में भी क्यों न छिपा हो, पुलिस उसे ढूंढ़ लेगी। किसी भी अपराधी को बख्शा नहीं जाएगा।
खेमका के अपराधी बख्शे नहीं जाएंगे
सम्राट चौधरी ने यह भी स्पष्ट किया कि इस जघन्य अपराध को अंजाम देने वाले किसी भी व्यक्ति को किसी भी हालत में बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने कहा कि खेमका परिवार को पुलिस द्वारा की जा रही कार्रवाई से अवगत करा दिया गया है और उन्हें आश्वासन दिया गया है कि सरकार इस मामले को पूरी गंभीरता से देख रही है।
उपमुख्यमंत्री ने पुलिस को दिए निर्देश
उन्होंने यह भी कहा कि पुलिस को पूर्व रणनीति पर काम करने के निर्देश दिए गए हैं, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं दोबारा न हों। बता दें कि गोपाल खेमका की उनके घर के बाहर गोली मारकर हत्या कर दी गई, जिससे पूरे राज्य में गुस्से और दहशत का माहौल है।
पुलिस को इस हत्या में गैंगस्टर अजय वर्मा का हाथ होने का शक है। गैंगस्टर अजय वर्मा फिलहाल बेउर जेल में बंद है। बताते चलें कि गोपाल खेमका की हत्या शुक्रवार की रात बाइक पर सवार होकर आए हमलावर ने की थी। गोपाल खेमका की हत्या उस वक्त की गई, जब वह अपने घर के बाहर कार से उतर रहे थे। पुलिस ने परिजनों की शिकायत पर एफआईआर दर्ज कर ली है।
बिहार पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों ने अजय वर्मा से पूछताछ की है। पुलिस को शक है कि यह हत्या जमीन विवाद में हुई है। पुलिस इस मामले में कॉन्ट्रैक्ट किलिंग के पहलू पर भी जांच कर रही है।
कौन है गैंगस्टर अजय वर्मा?
गैंगस्टर अजय वर्मा पर हत्या, अपहरण और कॉन्ट्रैक्ट किलिंग के कई मामले दर्ज हैं। जानकारी के मुताबिक अजय वर्मा पर 28 से ज्यादा मामले दर्ज हैं और इनमें लूट और आर्म्स एक्ट के मामले भी शामिल हैं। उसे 24 जून 2025 को पटना में गिरफ्तार किया गया था और उसके पास से पिस्टल और कारतूस बरामद किए गए थे।
पुलिस सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही है
इस मामले की जांच के लिए एसआईटी का गठन किया गया है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही पूरे मामले का पर्दाफाश कर दिया जाएगा। पुलिस आसपास के इलाके के सभी सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही है और जांच में उसे कई अहम सुराग मिले हैं। इन्हीं सुरागों के आधार पर पुलिस ने बेउर जेल में छापेमारी की है। पुलिस को मौके से एक गोली और खोखा भी मिला है।