सार

पटना में साइबर ठगी का हैरान करने वाला मामला। एक लड़की ने वीडियो कॉल के जरिए नाबालिग छात्र को फंसाया और ब्लैकमेल कर उसकी ट्यूशन फीस, पॉकेट मनी और शॉपिंग तक के पैसे ऐंठे। जानिए पूरा मामला।

पटना। पटना में साइबर ठगी का एक बेहद चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक लड़की ने अपने गैंग के साथ मिलकर एक नाबालिग छात्र को जाल में फंसाया और उसे ब्लैकमेल कर अपना एटीएम बना लिया। लड़का साइबर गिरोह के जाल में फंसकर अपनी पॉकेट मनी से लेकर ट्यूशन फीस तक लुटाता रहा। सोमवार को मामले में मुकदमा दर्ज कराया गया है। आइए जानते हैं डिटेल।

क्या है मामला?

पीड़ित नाबालिग स्टूडेंट रूपसपुर स्थित एक लॉज में रहता है। उसके मुताबिक, यह पूरा वाकया जनवरी महीने का है। जिसकी शुरूआत एक वीडियो कॉल से हुई। कॉल के दूसरी तरफ मौजूद एक लड़की ने पीड़ित से अश्लील बातें की और साथ ही अश्लील हरकतें भी करने को कहा। लड़की जैसा कहती रही, लड़का ठीक वैसा ही करता गया। उसी दौरान लड़की ने स्क्रीन रिकार्डिंग के जरिए वीडियो बना लिया और लड़के को वीडियो भेजकर ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया। लड़की अपने गैंग के साथ मिलकर लड़के को वीडियो वायरल करने की धमकी देने लगी और उसके एवज में नाबालिग से पैसे ऐंठने लगी।

संस्‍थान से पिता को आई कॉल तो खुला राज

रिपोर्ट के मुताबिक, इस घटना से पीड़ित नाबालिग इतना डर गया कि उसने घर से ट्यूशन फीस के लिए मिले पैसे भी लड़की को भेज दिए। पर संस्थान में समय से पैसे न जमा होने पर पीड़ित के पिता के पास पैसे के लिए कॉल चली गई। तब इस पूरे मामले का खुलासा हुआ। पीड़ित के अनुसार, उसे पिता से ट्यूशन फीस के लिए 40 हजार रुपये मिले थे, उन पैसों को भी उसने लड़की को भेज दिया। आलम यह था कि साइबर गैंग लड़के से 500 से लेकर 1000 रुपये तक ले लेते थे। कई बार शॉपिंग के खर्चों का भी पेमेंट कराया। यदि लड़का पेमेंट नहीं कर पाता था तो उसे धमकाया जाता था कि सुबह उठते ही तुम्हे वीडियो का लिंक भेज दिया जाएगा।

पहले भी वीडियो कॉल के जरिए हो चुकी है ब्लैकमेलिंग

आपको बता दें कि वीडियो कॉल के जरिए ब्लैकमेलिंग का यह पहला मामला नहीं है। इसके पहले भी वीडियो कॉल के जरिए ब्लैकमेलिंग के मामले सामने आए हैं। कई मामलों में लड़कियों को भी ठीक इसी तरह से ठगी का शिकार बनाया गया। कुछ मामलों में तो युवा और बुजुर्गों तक को ब्लैकमेल कर ठगों ने पैसा ऐंठा।

ये भी पढें-Shivdeep Lande: क्या बिहार की राजनीति में एंट्री करेंगे पूर्व IPS अधिकारी?