Gaya Namo Bharat Rapid Rail: गया से अयोध्या के बीच जल्द ही नमो भारत रैपिड रेल शुरू होने वाली है। 408 किमी का सफर सिर्फ 6 घंटे में पूरा होने वाला है जिसका किराया मात्र 500 रुपये होगा। 

Gaya Namo Bharat Rapid Rail: बिहार के रेल यात्रियों के लिए एक और अच्छी खबर है। भारतीय रेलवे जल्द ही गया से अयोध्या के बीच नमो भारत रैपिड ट्रेन शुरू करने जा रहा है। यह ट्रेन देश के दो बड़े धार्मिक शहरों को तेज और आधुनिक रेल सेवा से जोड़ेगी।

6 घंटे में पूरा होगा सफर

यह योजना केंद्र सरकार के स्मार्ट और पर्यावरण के अनुकूल ट्रांसपोर्ट सिस्टम की दिशा में एक अहम कदम मानी जा रही है। यह रैपिड ट्रेन करीब 408 किलोमीटर की दूरी तय करेगी और यह सफर सिर्फ 6 घंटे में पूरा हो जाएगा। सबसे खास बात यह है कि यह बिहार को मिलने वाली दूसरी नमो भारत रैपिड रेल सेवा होगी, जिससे लोगों को जल्दी, आरामदायक और सस्ती यात्रा का फायदा मिलेगा।

हफ्ते में 6 दिन चलेगी ट्रेन

यह ट्रेन हफ्ते में 6 दिन चलेगी और हर रविवार को बंद रहेगी। गया जंक्शन से यह सुबह 5 बजे चलेगी और दोपहर 11 बजे अयोध्या धाम पहुंचेगी। वापसी में यह ट्रेन अयोध्या से शाम 5 बजे रवाना होगी और रात 11 बजे गया पहुंचेगी।

हालांकि रेलवे की तरफ से अभी तक इसकी आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है, लेकिन सूत्रों के मुताबिक यह सेवा जल्द ही शुरू की जा सकती है। इस ट्रेन में कुल 16 एसी कोच होंगे और सभी कोच अनारक्षित होंगे, जिससे यात्री आसानी से सफर कर सकेंगे। इस ट्रेन का प्रस्तावित किराया सिर्फ 500 रुपये होगा, जो सुविधाओं के हिसाब से किफायती माना जा रहा है।

यह भी पढ़ें: बिहार चुनाव से पहले इस विभाग में निकली बंपर वेकैंसी, 41 हजार से ज्यादा पदों को भरने का ऐलान

गया और अयोध्या के बीच शुरू होगी रैपिड रेल सेवा

गया और अयोध्या के बीच चलने वाली यह ट्रेन बिहार की दूसरी नमो भारत रैपिड रेल सेवा होगी। इससे पहले जयनगर से पटना के बीच नमो मेट्रो सेवा शुरू हो चुकी है, जो मधुबनी, दरभंगा, समस्तीपुर, बरौनी और मोकामा से होकर गुजरती है। इस ट्रेन सेवा का मकसद लोगों को बेहतर और तेज सफर देना है। यह खास तौर पर रोजाना सफर करने वालों और धार्मिक यात्रियों के लिए शुरू की जा रही है, ताकि उन्हें आरामदायक और सस्ती यात्रा मिल सके।