सार

लालू प्रसाद यादव के भतीजे नागेंद्र राय पर 3 करोड़ की रंगदारी मांगने और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगा है। पूर्व मंत्री के करीबी आकाश गौरव ने पीरबहोर थाने में मामला दर्ज कराया है। नागेंद्र पर पहले से ही कई आपराधिक मामले दर्ज हैं।

पटना न्यूज: बिहार की राजनीति में शामिल सबसे बड़े परिवार की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। अब बिहार सरकार के पूर्व मंत्री के करीबी आकाश गौरव ने लालू प्रसाद के भतीजे नागेंद्र राय पर 3 करोड़ की रंगदारी मांगने और नहीं देने पर जान से मारने की धमकी देने को लेकर केस दर्ज कराया है। आकाश ने यह केस शुक्रवार की रात पीरबहोर थाने में केस किया है।

पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी

मिली जानकारी के अनुसार आकाश बिहारी साव सोलन के रहने वाले हैं। दर्ज कराए गए इस केस में आकाश ने बताया कि 12 दिसंबर की रात रूपसपुर थाने के गोला रोड में रहने वाले नागेंद्र राय ने 9304502790 से फोन किया था। इसके बाद वह गाली-गलौज करते हुए धमकी देने लगा कि तुम अपने परिवार के साथ पटना छोड़कर बिहार चले जाओ और तीन करोड़ दे दो। अगर नहीं दोगे तो तुम्हें और तुम्हारे पूरे परिवार को मरवा दूंगा। आधे घंटे के अंदर ही नागेंद्र ने उसे मिलने के लिए बुलाया।

डरा हुआ है पूरा परिवार

दर्ज केस के मुताबिक आकाश उस समय सिलीगुड़ी में था। 13 दिसंबर को उसी नंबर से नागेंद्र ने 5-7 बार कॉल किया, लेकिन डर के कारण वह कॉल नहीं उठा सका। इसके बाद 13 दिसंबर को नागेंद्र राय ने 5-7 हथियारबंद अज्ञात लोगों को मेरे घर भेजकर मुझे जबरन उठा लिया। उसने अपने गुंडों के फोन से मुझे 15 मिनट के अंदर राजेंद्र नगर आने का आदेश दिया। वह मेरे पिता को भी गाली देता रहा।

लालू के भतीजे पर पहले से है 6 आपराधिक मामले दर्ज

आकाश के मुताबिक इस घटना के बाद पूरा परिवार डरा हुआ है। आकाश ने कॉल की रिकॉर्डिंग समेत कई सबूत पुलिस को दिए हैं। इधर, केस दर्ज होने के बाद पुलिस मामले की जांच में जुटी है। मालूम हो कि इससे पहले बिहार के पटना में सरकारी अधिकारी की पिटाई के मामले में राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के भतीजे नागेंद्र यादव के बेटे का नाम सामने आ चुका है। खुद राजद नेता नागेंद्र यादव के कारनामे भी कम नहीं हैं। उन पर 6 आपराधिक मामले दर्ज हैं। इनमें बिल्डर से दो करोड़ रुपये की रंगदारी मांगने से लेकर आईएएस अधिकारी को धमकाने तक के आरोप शामिल हैं।

लालू के भतीजे पर क्या-क्या है केस

लालू के भतीजे नागेंद्र राय पर आपराधिक मामलों का लंबा इतिहास रहा है। 2003 में बुद्धा इंस्टिट्यूट ऑफ डेंटल साइंसेज एंड हॉस्पिटल के निदेशक राघवेंद्र नारायण राय ने पटना शास्त्री नगर थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। उन्होंने आरोप लगाया था कि नागेंद्र के नेतृत्व में दो दर्जन से अधिक हथियारबंद अपराधी गेट तोड़कर उनके घर में घुस आए और उनके परिवार को जान से मारने की धमकी दी।

वरिष्ठ आईएएस अधिकारी को भी दी थी धमकी

2004 में बिहार बोर्ड (बीएसईबी) के चेयरमैन सुभाष शर्मा को नागेंद्र राय ने धमकाया था। सुभाष शर्मा 1984 बैच के वरिष्ठ आईएएस अधिकारी थे। उन्होंने कोतवाली थाने में एफआईआर दर्ज कराई थी। सुभाष शर्मा ने कहा था कि राजनीतिक दबाव के कारण वे अपना काम नहीं कर पा रहे हैं। लालू के भतीजे नागेंद्र राय ने उन्हें धमकाया। दो अंगरक्षकों के साथ उनके चैंबर में घुसकर गाली-गलौज की।

बिल्डर से रंगदारी मांगने का मामला दर्ज

पिछले साल मार्च 2023 में नागेंद्र राय के खिलाफ रंगदारी का मामला भी दर्ज हुआ था। आरोप है कि नागेंद्र ने पटना के दानापुर के बिल्डर नितिन कुमार से 2 करोड़ रुपये की रंगदारी मांगी थी। बिल्डर के भाई के साथ मारपीट भी की गई थी। नागेंद्र राय के कारनामे यहीं खत्म नहीं होते। 2018 में भी राय के खिलाफ जमीन अतिक्रमण का मामला दर्ज हुआ था। आरोप है कि आरोपी ने दानापुर-खगौल रोड पर 13 कट्ठा जमीन पर अतिक्रमण कर लिया था। दानापुर निवासी जमीन मालिक सुभाष प्रसाद ने दानापुर थाने में शिकायत दर्ज कराई थी।

ये भी पढे़ं- 

BPSC परीक्षा में फिर हंगामा, DM ने छात्र को मारा थप्पड़! Video Viral

बिहार के प्रसिद्ध मंदिर: दर्शन से लेकर रोचक इतिहास तक, नए साल में करें दर्शन