chirag Paswan on Tejashwi: चिराग पासवान ने तेजस्वी यादव पर निशाना साधते हुए 20 महीने में 20 साल के काम के दावे पर सवाल उठाए। उन्होंने जमीन वापसी और आरक्षण जैसे मुद्दों पर भी तीखे हमले किए।
Bihar Election 2025: लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने रविवार को एक जनसभा में विपक्ष और खासकर राज्य के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पर खुलकर निशाना साधा। चिराग ने तेजस्वी के उस बयान पर कटाक्ष किया, जिसमें उन्होंने जनता से 20 महीने मांगे हैं और वादा किया है कि इस दौरान वे 20 साल का काम करेंगे।
चिराग ने सवाल उठाया कि क्या तेजस्वी यादव उन लोगों की जमीन वापस करेंगे, जिनसे नौकरी के बदले जमीन ली गई? आज वे कलम बांट रहे हैं, क्या उसी कलम से वे फिर से अपने नाम जमीन रजिस्ट्री नहीं करवा लेंगे?
चिराग का विपक्ष पर हमला
चिराग ने कहा कि वे 'बिहार फर्स्ट, बिहारी फर्स्ट' के विजन के साथ आगे बढ़ रहे हैं और बिहार को विकास की ऊंचाइयों पर ले जाना उनका सपना है। उन्होंने कहा कि जब वे बिहार लौटते हैं और सेवा की बात करते हैं, तो उन्हें उन्हीं लोगों का विरोध झेलना पड़ता है, जिन्होंने 90 के दशक में बिहार को बर्बाद कर दिया था।
चिराग ने आरक्षण को लेकर विपक्ष द्वारा फैलाए जा रहे भ्रम पर भी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा, जब तक चिराग पासवान जिंदा हैं, आरक्षण को कोई खतरा नहीं है। खतरा उन लोगों को है जो सिर्फ अपने परिवार का विकास चाहते हैं। चिराग ने कहा, मेरे विरोधियों ने मेरा घर तोड़ दिया, मेरे परिवार को तोड़ दिया, लेकिन मैं न टूटा हूं और न झुकूंगा। मैं रामविलास पासवान का बेटा हूं, शेर का बेटा हूं। जितनी ताकत लगानी है लगा लो।
मैं बिहार से नहीं, बिहार के लिए चुनाव लड़ूंगा- चिराग पासवान
चिराग पासवान ने कहा, लोग पूछते हैं कि क्या चिराग पासवान बिहार से चुनाव लड़ेंगे? मैं साफ कहता हूं, मैं बिहार से नहीं, बिहार के लिए चुनाव लड़ूंगा। मैं जहां भी रहूंगा, चिराग पासवान के रूप में अपने गठबंधन सहयोगियों के लिए लड़ूंगा। चिराग ने यह भी कहा कि उनका सपना है कि बिहार के किसी भी युवा को उसके ब्लॉक में ही रोजगार मिले और किसी भी बच्चे को पढ़ाई के लिए राज्य से बाहर न जाना पड़े। उन्होंने भरोसा जताया कि यही वह सोच है जिससे विपक्ष डरता है।