सार

सारण में अमेरिका से आई युवती ने भारतीय रीति-रिवाज से शादी की। दूल्हा अमेरिका में होटल मैनेजमेंट का काम करता है, जहाँ उनकी मुलाकात हुई और प्यार परवान चढ़ा।

सारण न्यूज: प्यार सरहदों की सीमाओं से परे होता है। जब दो दिल मिलते हैं तो दूरियां मायने नहीं रखतीं। ऐसा ही एक अनोखा वाकया सारण जिले के दाउदपुर थाना क्षेत्र के चंदापुर गांव में देखने को मिला, जहां अमेरिका से आई युवती ने भारतीय संस्कृति और हिंदू रीति-रिवाज से शादी रचाई।

प्रेम कहानी की शुरुआत

चंदापुर निवासी नागेंद्र सिंह के पुत्र आनंद कुमार सिंह अमेरिका में होटल मैनेजमेंट का काम करते हैं। वहीं उनकी मुलाकात साफिया सेंगर से हुई। पहली मुलाकात दोस्ती में बदली और धीरे-धीरे यह रिश्ता प्यार में बदल गया। तीन साल तक एक-दूसरे को समझने के बाद दोनों ने शादी करने का फैसला किया और इसके लिए अपने परिजनों को भी राजी कर लिया।

शादी के लिए अमेरिका से पहुंची दुल्हन

शादी के लिए साफिया सेंगर अपने भाई, बहन और दोस्तों के साथ चंदापुर गांव पहुंचीं। वहीं इस खास मौके पर आनंद के अमेरिकी दोस्त भी शामिल हुए। सोमवार को पंडित विक्की पांडेय की देखरेख में हिंदू रीति-रिवाज से दोनों की शादी हुई।

शादी में उमड़ी भीड़

अमेरिकी दुल्हन और भारतीय दूल्हे की इस अनोखी शादी को देखने के लिए गांव में भारी भीड़ उमड़ी। गांव वालों ने इस अनोखी शादी का भरपूर आनंद उठाया। साफिया ने भी भारतीय परंपराओं और रीति-रिवाजों के साथ शादी में हिस्सा लिया और बेहद खुश दिखीं।

ये भी पढ़ें- बिहार में अब इस जिले में जल्द शुरू होंगी उड़ानें, CM नीतीश कुमार ने किया ऐलान

सपनों की शुरुआत

इस शादी ने साबित कर दिया कि सच्चे प्यार को किसी सीमा या संस्कृति की जरूरत नहीं होती। आनंद और साफिया ने अब एक नई शादीशुदा जिंदगी की शुरुआत कर दी है।

2023 में भी हुई थी ऐसी ही एक शादी

आपको बता दें कि साल 2023 में भी ऐसी ही एक शादी चर्चा में आई थी। जब पश्चिम चंपारण के अमित कुमार सात समंदर पार से दुल्हन लेकर आए थे। अमित ने साउथ अफ्रीका के जोहान्सबर्ग की किम मोलेनर से शादी की थी। खास बात यह रही कि यह शादी भी हिंदू रीति-रिवाज से हुई थी। अमित कुमार साल 2013 में साउथ अफ्रीका गए थे। वहां एक निजी कंपनी में मार्केटिंग लीडर के तौर पर काम कर रहे थे। इसी दौरान कंपनी में काम करने वाली पाम मोलेनर की बेटी किम से उन्हें प्यार हो गया। इसके बाद दोनों ने साथ-साथ जिंदगी बिताने की कसमें खाईं और बिहार आकर हिंदू रीति-रिवाज से शादी कर ली।

ये भी पढ़ें- एड्स संक्रमित युवक-युवती ने ऐसे रचाई शादी, अधिकारी बने गवाह