BPSC Teacher Married: बीपीएससी शिक्षक अपनी प्रेमिका से मिलने आया था, इसी बीच लड़की के परिजनों को इस बात की भनक लगी और उनकी मंदिर में शादी करा दी गई। हलांकि इस शादी से लड़का और लड़की दोनों ही खुश नजर आएं।
Patna News: पटना जिले के बाढ़ अनुमंडल से अजब प्रेम की एक अद्भुत कहानी सामने आई है। लखीसराय जिले के मनोहरपुर गांव निवासी और BPSC शिक्षक प्रवीण कुमार, जो वर्तमान में शेखपुरा जिले के घाट कोसुम्बा में शिक्षक के पद पर कार्यरत हैं, अपनी प्रेमिका सुषमा कुमारी से मिलने बाढ़ आए थे।
पिछले एक साल से चल रहा था अफेयर
लखीसराय निवासी सुषमा कुमारी और प्रवीण कुमार पिछले एक साल से प्रेम संबंध में थे। शनिवार को जब सुषमा कॉलेज पहुंची, तो प्रवीण उनसे मिलने आया। इसी बीच, जब लड़की के परिवार वालों को इसकी जानकारी हुई, तो उन्होंने मौके पर ही दोनों की शादी कराने का फैसला कर लिया।
घर बनने के बाद शादी करना चाहता था शिक्षक प्रवीण
बाढ़ के प्रसिद्ध बाबा अलखनाथ मंदिर में हिंदू रीति-रिवाजों के अनुसार दोनों का विवाह संपन्न हुआ। विवाह के बाद शिक्षक प्रवीण कुमार ने कहा कि वह शुरू से ही दहेज मुक्त विवाह के पक्षधर रहे हैं। उन्होंने यह भी कहा कि वह घर बनने के बाद शादी करना चाहते थे, लेकिन परिवार की सहमति से अब शादी हुई है और वह इससे बेहद खुश हैं।
ये भी पढ़ें- Paras Hospital Shootout: 'भाईजान' के इशारे पर चली गोली, चंदन मिश्रा हत्याकांड में 'बादशाह' था सिर्फ मोहरा
दहेद मुक्क हुई शादी
वहीं, दुल्हन सुषमा कुमारी ने भी शादी के बाद खुशी जाहिर करते हुए कहा कि परिवार ने सही फैसला लेते हुए शादी संपन्न कराई है। मौके पर मौजूद लोगों ने भी इस दहेज मुक्त शादी की तारीफ की और कहा कि आजकल जहां नौकरी लगते ही दहेज मांगा जाता है, वहीं शिक्षक प्रवीण कुमार ने एक मिसाल कायम की है।
ये भी पढ़ें- Paras Hospital Murder: नीतीश कुमार ने SSP को किया तलब, निशु निकला मास्टरमाइंड?