सार

Bihar Teacher: बिहार में प्रधान शिक्षकों की नियुक्ति प्रक्रिया शुरू हो गई है। चयनित शिक्षकों को 12 अप्रैल तक ये काम करने होंगे।

Bihar Teacher: बिहार के प्राथमिक विद्यालयों में जल्द ही स्थायी प्रधान शिक्षकों की नियुक्ति होने जा रही है। इस दिशा में प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) द्वारा चयनित प्रधान शिक्षकों को उनके कार्यस्थल वाले जिले आवंटित कर दिए गए हैं।

12 अप्रैल तक करना होगा ये काम

अब चुने गए प्रधान शिक्षकों को अपने जिले में तीन-तीन प्रखंडों के नाम ई-शिक्षा कोष पोर्टल पर देने होंगे। यह काम 12 अप्रैल तक ऑनलाइन करना जरूरी है। इसके बाद उन्हें स्कूलों में पोस्टिंग दी जाएगी। आधिकारिक जानकारी के मुताबिक, बीपीएससी की परीक्षा में सफल उम्मीदवारों को उनके पहले, दूसरे और तीसरे पसंद और जिलों में खाली पदों के आधार पर जिला आवंटित किया गया है।

यह भी पढ़ें: NIFT, CNLU, AKU के स्टूडेंट्स की दूर होगी टेंशन, बिहार सरकार कर रही ऐसा काम

परीक्षा में 36,947 अभ्यर्थी सफल हुए थे

प्रधान शिक्षक की परीक्षा में 36,947 अभ्यर्थी सफल हुए थे। इसके बाद काउंसिलिंग कराई गई जिसमें तीन चरणों में 35,386 स्थानीय निकाय शिक्षकों की काउंसिलिंग पूरी हुई। इनमें से 35,333 अभ्यर्थियों के कागजात सही पाए गए। इसके बाद उनसे अपने जिले में तीन-तीन प्रखंडों के नाम बताने को कहा गया। शिक्षा विभाग के मुताबिक, यह प्रक्रिया 12 अप्रैल तक पूरी करनी है। इसके बाद सभी प्रधान शिक्षकों को स्कूलों में पोस्टिंग दी जाएगी।