सार

BPSC Exam News: BPSC परीक्षा 2024 में बिहार कृषि विश्वविद्यालय, सबौर के 300 से ज्यादा छात्रों ने सफलता हासिल कर SDAO और BAO पदों पर नियुक्ति पाई। जानें उनकी सफलता की कहानी।

BPSC Exam News: बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) द्वारा हाल ही में घोषित प्रतियोगी परीक्षा के परिणामों ने भागलपुर स्थित बिहार कृषि विश्वविद्यालय (बीएयू), सबौर को चर्चा में ला दिया है। इस विश्वविद्यालय के 300 से अधिक छात्र-छात्राओं ने इस परीक्षा में सफलता प्राप्त कर अनुमंडल कृषि पदाधिकारी (SDAO) और प्रखंड कृषि पदाधिकारी (BAO) जैसे पोस्ट पर नियुक्ति पाई है।

BPSC exam में एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी के छात्रों की सक्सेस ने चौंकाया

BPSC द्वारा जारी परिणामों में बिहार कृषि विश्वविद्यालय, सबौर के छात्रों की सफलता ने सभी को चौंका दिया। कृषि क्षेत्र से जुड़ी इस प्रतियोगी परीक्षा में राज्यभर से बड़ी संख्या में उम्मीदवारों ने भाग लिया था, लेकिन बीएयू के सबसे ज्यादा छात्रों ने सक्सेस हासिल कर साबित कर दिया कि यह विश्वविद्यालय सिर्फ एक एजूकेशन इंस्टीट्यूट ही नहीं बल्कि  सफलता की गारंटी भी है।

सीएम नीतीश कुमार ने दिया नियुक्ति पत्र

सीएम नीतीश कुमार ने चयनित उम्मीदवारों को पटना में आयोजित एक विशेष समारोह में नियुक्ति पत्र सौंपे। इस अवसर पर उन्होंने छात्रों को उनकी सफलता पर बधाई दी और राज्य में कृषि के क्षेत्र में उनके योगदान को महत्वपूर्ण बताया। बिहार कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. डीआर सिंह ने इस सफलता का श्रेय छात्रों की मेहनत, शिक्षकों की लगन और विश्वविद्यालय के गाइडेंस तंत्र को दिया। शिक्षकों ने परीक्षा की तैयारी में व्यक्तिगत रूप से छात्रों की मदद की। पूर्व छात्रों ने भी अपनी स्ट्रेटजी शेयर की।

ये हैं सफलता की वजहें

बिहार कृषि विश्वविद्यालय, सबौर के स्टूडेंट्स की सक्सेस के पीछे बेहतर मार्गदर्शन का बड़ा हाथ है। कुलपति डॉ. डीआर सिंह के अनुसार, विश्वविद्यालय ने छात्रों को न केवल रेगुलर क्लासेज में हाई लेवल की शिक्षा प्रदान की, बल्कि प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए भी विशेष तैयारी करवाई। परीक्षा की तैयारी के लिए नियमित मॉक टेस्ट का आयोजन किया गया।परीक्षा पैटर्न को समझने और आत्मविश्वास बढ़ाने के लिए मॉडल प्रश्न पत्र हल करवाए गए। छात्रों को टाइम मैनेजमेंट और आंसर राइटिंग स्किल डेवलप करने के लिए विशेष ट्रेनिंग दी गई।

मॉक इंटरव्यू का भी आयोजन

आपको बता दें कि सिर्फ लिखित परीक्षा ही नहीं, बल्कि इंटरव्यू की तैयारी भी सफलता में अहम भूमिका निभाती है। विश्वविद्यालय में मॉक इंटरव्यू सत्र का आयोजन किया गया, जिससे छात्रों को रियल इंटरव्यू एक्सपीरियंस मिला। सीनियर टीचर्स और स्पेशलिस्ट ने स्टूडेेंट्स को बेहतर उत्तर देने की स्ट्रेटजी समझाई।

ये भी पढें-Bihar News: चुनाव से पहले बिहार विधानसभा का बजट सत्र इस दिन हो रहा शुरू, जानिए क्या है खास?