सार
BPSC 70वीं परीक्षा में धांधली के आरोपों के बीच खान सर ने री-एग्जाम की मांग की। उन्होंने CBI और ED से जांच कराने की अपील की, ताकि छात्रों को न्याय मिल सके। जानिए पूरा मामला।
BPSC News Khan Sir: बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) की 70वीं PT को लेकर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। छात्रों ने परीक्षा में हुई गड़बड़ियों का आरोप लगाते हुए इसके री-एग्जाम की मांग की है। इसी मुद्दे पर बिहार के चर्चित टीचर और यूट्यूबर खान सर ने सरकार से CBI और ED जैसी एजेंसियों से जांच कराने की अपील की है। उन्होंने कहा कि साढ़े चार लाख छात्रों को न्याय मिलना चाहिए। अगर छात्रों की आवाज सरकार और न्यायालय तक नहीं पहुंचेगी, तो फिर उनकी समस्याओं को कौन सुनेगा? उन्होंने साफ कहा कि यदि सरकार ने जल्द सकारात्मक निर्णय नहीं लिया, तो छात्रों का विरोध और तेज हो सकता है।
BPSC 70वीं परीक्षा विवाद क्या है?
बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) द्वारा आयोजित 70वीं प्रारंभिक परीक्षा (PT) में कथित गड़बड़ियों को लेकर स्टूडेंट्स रिएग्जाम कराने की मांग कर रहे हैं। छात्रों का आरोप है कि परीक्षा के दौरान धांधली की गई। गलत प्रश्नपत्र सेट किया गया। कई परीक्षा केंद्रों पर अनुचित साधनों का इस्तेमाल हुआ। रिजल्ट में गड़बड़ी का भी आरोप है। छात्रों ने हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की है।
BPSC 70th PT Exam पर खान सर ने क्या कहा ?
छात्रों के समर्थन में उतरे खान सर ने इस मुद्दे पर छात्रों का समर्थन किया और सरकार से CBI और ED जांच कराने की मांग की। उन्होंने कहा कि छात्रों को न्याय मिलना चाहिए। अगर परीक्षा में धांधली हुई है, तो सरकार को दोबारा परीक्षा करानी चाहिए। यदि यह विरोध लंबा चला, तो यह सरकार के लिए भी अच्छा नहीं होगा। सरकार चाहे तो जांच एजेंसियों से इसकी जांच करवा सकती है। उन्होंने स्पष्ट किया कि छात्रों का आंदोलन पूरी तरह गैर-राजनीतिक है और इसे राजनीतिक रंग नहीं दिया जाना चाहिए।
6 महीने बाद सरकार का एग्जाम
खान सर ने कहा कि स्टूडेंट्स प्रदर्शन करने की ट्रेनिंग लेकर नहीं आए हैं। सरकार को इस पूरे प्रकरण का संज्ञान लेते हुए रिएग्जाम कराना चाहिए। मौजूदा समय में बच्चों का एग्जाम है। 6 महीने बाद ही सरकार की भी परीक्षा है। ऐसे में स्टूडेंट्स से नाराजगी लेकर सरकार किस तरफ जाएगी।
BPSC ने खान सर को क्यों भेजा नोटिस?
आपको बता दें कि BPSC ने खान सर को नोटिस जारी किया था, क्योंकि उन्होंने आयोग पर कई सवाल उठाए थे। आयोग का आरोप था कि खान सर ने छात्रों को भड़काने का काम किया। खान सर से माफी मांगने के लिए कहा गया था। लेकिन खान सर ने साफ मना कर दिया और कहा कि वे सच बोलने से पीछे नहीं हटेंगे।
ये भी पढें-Bihar News: बिहार के हर जिले से पटना अब मात्र 3 घंटे दूर, जानिए कैसे?