सार

Shahnawaz Hussain: शाहनवाज हुसैन का लव जिहाद पर बड़ा बयान। बोले– हमारी लव स्टोरी नेचुरल थी, जिहाद नहीं। मुस्लिम होने के बावजूद हिंदू लड़की से की शादी, जानें क्या कहा बीजेपी नेता ने अपने रिश्ते पर।

Shahnawaz Hussain: देश की राजनीति में 'लव जिहाद' बहुत चर्चित मुद्दा रहा है। बीजेपी इस मुद्दे को उठाती रही है। इसको लेकर अक्सर पार्टी पर साम्प्रदायिक भावनाओं को कुरेदने के आरोप भी लगते रहे हैं। खुद बीजेपी के वरिष्ठ नेता शाहनवाज हुसैन मुस्लिम हैं और उनकी पत्नी हिंदू हैं। ऐसे में लव जिहाद पर उनकी क्या प्रतिक्रिया है। एक न्यूज चैनल से बातचीत में उन्होंने इसका खुलासा किया है।

शाहनवाज हुसैन ने कही ये बड़ी बात

शाहनवाज हुसैन कहते हैं ​कि उस समय यह शब्द प्रचलित नहीं था, हमने बहुत ही नेचुरल लव किया था, वह जिहाद नहीं था। उनकी आंखे खूबसूरत लगीं और बस प्यार हो गया। उन्होंने यह भी कहा कि जो लोग योजना बनाकर मैरिज करते हैं, लव जिहाद को अंजाम देते हैं। वह ठीक नहीं है। प्यार करने में कोई दिक्कत नहीं है। प्यार तो कोई भी किसी से भी कर सकता है। मोहब्बत तो हमेशा रहेगी, पर लव जिहाद नहीं रहेगा।

बीजेपी नेता ने कहा—क्यों लगता 'लव जिहाद' का आरोप?

आज के दौर में यदि शाहनवाज हुसैन ने लव मैरिज की होती तो उन पर लव जिहाद का आरोप लगता? इस सवाल पर बीजेपी नेता ने सवाल पूछते हुए कहा कि उन पर लव जिहाद का आरोप क्यों लगता? अब तो 31 साल से साथ रहने का सबूत भी है। जब हम लोग एक दूसरे से दिल से प्यार करते थे तो हमारे ऊपर लव जिहाद का आरोप क्यों लगता?

जानिए बीजेपी नेता शाहनवाज हुसैन की लव स्टोरी

बीजेपी नेता शाहनवाज हुसैन को कॉलेज की पढ़ाई के दौरान लव हुआ था। यह बात साल 1986 की है। तब वह स्नातक कर रहे थे। उनकी पत्नी रेणु भी उसी कॉलेज से पढ़ाई कर रहीं थी। उसी दौरान शाहनवाज हुसैन की हिंदू लड़की रेणु से आंखे चार हो गईं। दोनों ने परिवार की सहमति से मैरिज कर ली। आपको यह जानकर हैरानी होगी कि शाहनवाज हुसैन, रेणु के इश्क में इतने दीवाने हो गए थे कि वह जिस बस से सफर करती थीं। शाहनवाज भी उसी बस से यात्रा करने लगें, ताकि वह रेणु को देख सकें। इस तरह 9 साल बाद दोनों शादी के बंधन में बंध गए। मौजूदा समय में शाहनवाज दंपत्ति के दो बेटे अदिब और अरबाज हैं।