Bihar News: 13 जुलाई को बिहार में बिजली गिरने की कई घटनाओं में 9 लोगों की जान चली गई। इनमें बांका, गया, पटना और वैशाली ज़िले सबसे ज़्यादा प्रभावित हुए हैं। इन हादसों में बाइक सवार, कांवड़िए, किसान और पशुपालक बिजली की चपेट में आ गए। मृतकों की उम्र 12 से 65 साल के बीच थी और कई लोग गंभीर रूप से घायल भी हुए हैं। मौसम विभाग ने पहले ही बिजली गिरने और बारिश का अलर्ट जारी किया था, लेकिन इसके बावजूद ये हादसे हुए। बांका जिले में बिजली गिरने से चार लोगों की मौत हो गई, यह इस दिन सबसे ज़्यादा प्रभावित इलाका था। मृतकों में शामिल हैं:
- कोहकारा: करीना कुमारी (12 वर्ष)
- अमरपुर: अनिल यादव
- फुल्लीडुमर: सुलेखा देवी
- बेलहर: पशुपालक विजय यादव
गया में बाइक सवारों पर कहर
गया जिले के सूर्यमंडल चेकपोस्ट के पास तीन बाइक सवारों पर बिजली गिर गई। अंकित और विकेश कुमार की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि वकील मांझी गंभीर रूप से झुलस गए और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इसके अलावा, मोहड़ा प्रखंड में मवेशी चराने गए पशुपालक रूपलाल यादव की भी बिजली गिरने से मौत हो गई।
पटना और वैशाली
- पटना (मोकामा): किसान पोक नारायण महतो की बिजली गिरने से मौत हो गई। पंडारक में एक भैंस भी बिजली की चपेट में आ गई।
- वैशाली (चकमसूद): बिजली गिरने से एक बच्ची की मौत हो गई।
- बांका (जिलेबिया मोड़): बिजली गिरने से एक कांवरिया किशोर गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया।
ये भी पढ़ें- BJP नेता गुरु प्रकाश पासवान ने खोले राज्य सरकार के राज, बताया कैसी है बिहार में कानून-व्यवस्था
मौसम विभाग की चेतावनी
आईएमडी के अनुसार, पश्चिम बंगाल और झारखंड में गंगा के तटीय क्षेत्र में चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र सक्रिय होने से बिहार का मौसम अचानक बदल गया है। 15 जुलाई को जमुई और नवादा में भारी बारिश और वज्रपात का येलो अलर्ट जारी किया गया है। 16 जुलाई से मानसून के फिर से सक्रिय होने की संभावना है। जिसके चलते कोसी, सीमांचल और दक्षिण बिहार में भारी बारिश हो सकती है। लोगों से सतर्क रहने और खुले मैदानों, पेड़ों के नीचे या ऊँची जगहों पर न जाने की अपील की गई है।