सार

नालंदा में स्टेज पर हुई शादी अब विवादों में। आर्केस्ट्रा डांसर पारो आरती ने ससुर से शादीशुदा होने के सबूत मांगे, वहीं गुलशन का फोन बंद। क्या टूट गई ये अनोखी शादी? पढ़ें पूरी खबर।

नालंदा (बिहार): बिहार के नालंदा जिले में एक अनोखी मैरिज हुई, जिसके विजुअल ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया। वजह बना युवक गुलशन। जिसने स्टेज पर ही एक आर्केस्ट्रा डांसर पारो आरती की मांग में सिंदूर भर दिया। देखते ही देखते यह वीडियो वायरल हो गया। लेकिन अब इस कहानी में नया मोड़ आ गया है। गुलशन के पिता ने इस शादी को नकार दिया था और आरती के पहले से ही शादीशुदा होने की बात कही थी। अब आरती ने गुलशन के पिता के आरोपों को खारिज कर दिया है और उनसे सबूत मांगे हैं। दूसरी ओर उसका गुलशन से भी संपर्क नहीं हो पा रहा है। जिसकी वजह से पूरा मामला पेंचीदा हो गया है।

स्टेज पर शुरू हुई प्यार की अनोखी कहानी

यह कहानी एक शादी समारोह से शुरू हुई, जहां बारात में नाच रही पारो आरती की अदाओं पर गुलशन मोहित हो गया। उसने बिना किसी रीति-रिवाज के मंच पर जाकर सिंदूर भरकर पारो को अपनी पत्नी बना लिया। इस घटना का वीडियो तेजी से वायरल हो गया। लोगों के रिएक्शन भी सामने आने लगें। कुछ ने इसे सच्चे प्यार की मिसाल कहा, तो कुछ ने इसे भावनाओं में बहकर लिया गया फैसला बताया। खासकर, समाज में आर्केस्ट्रा डांस करने वाली महिलाओं को लेकर नकारात्मक सोच के चलते, कई लोग इस शादी को लेकर संशय में थे।

गुलशन के पिता ने शादी को नकारा

शादी के बाद जब यह मामला गुलशन के घर पहुंचा, तो उसका परिवार पारो आरती को अपनाने के लिए तैयार नहीं था। गुलशन के पिता ने इस शादी को मानने से इनकार कर दिया और कहा कि पारो पहले से शादीशुदा है। उन्होंने इसे फर्जी शादी बताते हुए कहा कि वे इस रिश्ते को स्वीकार नहीं करेंगे।

पारो आरती ने ससुर से मांगे सबूत

गुलशन के पिता के इस बयान के बाद पारो आरती ने एक वीडियो जारी कर अपनी चुप्पी तोड़ी। उसने अपने ससुर को यह साबित करने को कहा कि वह पहले से शादीशुदा थी। उसने कहा, "अगर मैं पहले से शादीशुदा थी तो आप सबूत दिखाइए। झूठ मत बोलिए।" आरती ने कहा कि उसके परिवार वालों ने उसे घर से निकाल दिया है, क्योंकि वे पहले से ही उसके आर्केस्ट्रा डांसर होने से खुश नहीं थे। अब मैं कहीं और नहीं जाऊंगी, अब मैं आपकी बहू बनकर रहूंगी।

गुलशन का फोन बंद, पारो आरती ने मांगी मदद

इस पूरे विवाद के बाद अब गुलशन का पता नहीं चल रहा है। पारो आरती ने अपने एक और वीडियो में बताया कि तीन दिन से गुलशन का फोन बंद आ रहा है और वह उससे कोई संपर्क नहीं कर पा रही है। उसने कहा, "हमारी शादी के बाद दो-तीन दिन तक हमारी बातचीत ठीक थी, लेकिन अब गुलशन ने मुझसे बात करनी बंद कर दी है। मैं बहुत परेशान हूं, प्लीज कोई मुझे गुलशन तक पहुंचा दे।"

ये भी पढें-बिहार के इस जिले में दूसरे दिन भी इंटरनेट बंद, बाजार खुला लेकिन तनाव बरकरार