सार
बिहार के Samastipur में 18 साल के Ayush Yadav की गोली मारकर हत्या कर दी गई। गलत पहचान के कारण पड़ोसियों ने उसे निशाना बनाया। पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया, जबकि अन्य फरार हैं।
Ayush Yadav Murder: बिहार के समस्तीपुर (Samastipur) जिले में एक 18 साल के युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। युवक अपने मौसेरे भाई की शर्ट पहनकर घर से बाहर निकला था लेकिन रास्ते में ही बाइक सवार हत्यारों ने उसे गोलियों से भून डाला। इस हत्याकांड के बाद जिले में सनसनी फैल गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। यह हत्या, पड़ोसियों ने कराई है। मृतक की पहचान आयुष यादव (Ayush Yadav) के रूप में हुई है।
क्यों चाचा का शर्ट बन गया युवक के लिए काल
दरअसल, 18 वर्षीय युवक आयुष यादव (Ayush Yadav) की हत्या जमीन विवाद (Land Dispute) के चलते की गई है। लेकिन अपराधी आयुष यादव को मारना नहीं चाहते थे। आयुष यादव की हत्या (Ayush Yadav Murder) में चौंकाने वाली बात यह है कि हत्या की वजह गलत पहचान बनी। मृतक के परिवार का पड़ोसियों से जमीन को लेकर पुराना विवाद चल रहा था। घटना शुक्रवार शाम की है जब आयुष (Ayush Yadav shot dead) अपने दोस्त के साथ बाइक से बाजार जा रहा था। वह अपनी मौसी के बेटे विजय यादव की शर्ट पहनकर निकला था जिसके कारण हत्यारों ने उसे विजय समझकर गोली मार दी।
पुलिस की जांच और आरोपियों की गिरफ्तारी
टाउन पुलिस स्टेशन (Town Police Station) के अंतर्गत मगदही (Magadahi) इलाके में हुई इस हत्या के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों, साजन कुमार और मुकेश कुमार को गिरफ्तार कर लिया है। एडिशनल एसपी संजय पांडे ने बताया कि आयुष अपने ननिहाल में रहकर पढ़ाई कर रहा था। उसके परिवार का पड़ोसियों से जमीन विवाद चल रहा था। हत्यारे उसे विजय यादव समझ बैठे और गोली मार दी। अन्य आरोपी फरार हैं जिनकी तलाश की जा रही है। पुलिस जांच में पता चला है कि आयुष यादव के ननिहाल परिवार और आरोपी साजन के परिवार के बीच 1 बीघा जमीन को लेकर विवाद चल रहा था। यह मामला समस्तीपुर (Samastipur Civil Court) में लंबित है और पहले भी दोनों पक्षों के बीच झगड़े हो चुके हैं।
कहां और कैसे हुई वारदात?
आयुष यादव अपने दोस्त के साथ बाइक पर सवार होकर माधुरी चौक (Madhuri Chowk) की तरफ जा रहा था, जब दो हथियारबंद हमलावरों ने उसका पीछा किया। केंद्रीय विद्यालय (Kendriya Vidyalaya) के पास पहुंचते ही हमलावरों ने उसके सीने में गोली मार दी और फरार हो गए। स्थानीय लोगों ने घायल अवस्था में उसे सदर अस्पताल (Sadar Hospital) पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
परिवार का रो-रोकर बुरा हाल
मृतक आयुष यादव के पिता अशोक राय पेशे से पेंटर हैं। उनकी पत्नी और परिवार के अन्य सदस्य बेटे की मौत से सदमे में हैं।