सार
बिहार सरकार ने ग्रामीण सड़कों को गड्ढामुक्त करने के लिए बड़ा अभियान शुरू किया है। 30 जून तक 38 जिलों में यह योजना लागू होगी, जिससे सुदूर गांवों से पटना की यात्रा सिर्फ 5 घंटे में पूरी होगी। जानिए पूरी जानकारी।
पटना। बिहार के ग्रामीण इलाकों के लिए अच्छी खबर आई है। राज्य की ग्रामीण सड़कें गड्ढामुक्त की जाएंगी। 30 जून तक सभी 38 जिलों में यह अभियान चलेगा। सरकार का दावा है कि इससे बिहार के सुदूर गांवों से भी राजधानी पटना तक की यात्रा महज 5 घंटे में पूरी की जा सकेगी। मार्च 2025 तक सभी सड़कों के टेंडर प्रॉसेस पूरे किए जाएंगे। इतना ही नहीं, फाइनेंशियल ईयर 2025-26 में सभी सड़कों के निर्माण कार्य को पूरा करने की प्लानिंग है। सड़कों की क्वालिटी को मेंटेन बनाए रखने के लिए स्पेशल मरम्मत योजना भी लागू की जाएगी।
रोड स्ट्रेंगथनिंग और मैनेजमेंट के लिए नई पॉलिसी
बिहार सरकार उन सड़कों की रि—बिल्डिंग, अपग्रेडिंग एंड रिपेयरिंग का काम शुरू किया है, जो रोड स्ट्रेंगथनिंग एंड मैनेजमेंट प्रोग्राम के तहत मॉनीटरिंग (Defect Liability) अवधि से बाहर हो चुकी हैं। इस स्कीम को कैबिनेट की बैठक में 14 नवम्बर 2024 को मंजूरी दी गई थी। योजना के तहत, सभी सड़कों और पुलों की डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट यानी DPR तैयार की जाएगी। मोबाइल ऐप के जरिए जियो टैगिंग और जमीनी सर्वेक्षण किया जाएगा। विशेष निगरानी दल बनाया जाएगा।
3000 करोड़ रुपये से 2,185 सड़कों का अपग्रेडेशन
इस योजना के तहत राज्य में कुल 2,185 सड़कों (3,530.882 किमी) का अपग्रेडेशन किया जाएगा। इसकी कुल लागत 3,056.13 करोड़ रुपये होगी, जिसे पहले ही स्वीकृत किया जा चुका है। इसके अलावा 38 जिलों में कुल 13,436 सड़कों का नवीनीकरण किया जाएगा। इनकी कुल लंबाई 23,938.545 किलोमीटर होगी। इस पर 20,322.415 करोड़ रुपये का खर्च आएगा। बिहार सरकार ने यह भी निर्देश दिया है कि सभी सड़कों की निविदा प्रक्रिया तुरंत शुरू की जाए और मार्च 2025 तक पूरी कर ली जाए।
खराब सड़कों की रैपिड रोड रिपेयर व्हीकल से तुरंत होगी रिपेयरिंग
इस योजना के तहत सड़कों को साल में दो बार कालीकरण किया जाएगा, जिससे उनकी टिकाऊ क्षमता 7 साल तक बनी रहे। रैपिड रोड रिपेयर व्हीकल (Rapid Road Repair Vehicle) की व्यवस्था होगी, जिससे सड़क खराब होने पर तुरंत मरम्मत हो सके। योजना के तहत सभी कार्य 21 दिनों के भीतर पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है।
ये भी पढें-इश्क में बना हैवान! भैया की साली पर डाला शादी का दबाव, इनकार पर उठाया ये खौफनाक कदम