Bihar Police Transfer News: बिहार में कई IPS अधिकारियों के तबादले हुए हैं। पटना समेत कई जिलों के SSP बदले गए हैं। इस फेरबदल से कानून-व्यवस्था पर असर पड़ने की उम्मीद है।
Bihar News: बिहार में बड़ी संख्या में IPS अधिकारियों का तबादला किया गया है। राजधानी पटना समेत राज्य के कई जिलों के पुलिस अधीक्षकों को बदल दिया गया है। इस बड़े फेरबदल में प्रशासनिक ढांचे में कई अहम बदलाव देखने को मिलेंगे, जिसका सीधा असर कानून-व्यवस्था पर पड़ने की उम्मीद है।
पटना के SSP बने कार्तिकेय के. शर्मा
पटना के सिनियर SSP अवकाश कुमार का तबादला कर दिया गया है। उन्हें अब बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस का कमांडेंट बनाया गया है। उनकी जगह पूर्णिया के SSP रहे कार्तिकेय के. शर्मा को पटना का नया वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बनाया गया है। पटना के लिए यह अहम बदलाव है, क्योंकि शहर की कानून-व्यवस्था में SSP की अहम भूमिका होती है।
बदले गए ये अधिकारी
पटना के SSP ही नहीं, बल्कि राजधानी के पूर्वी और मध्य पुलिस अधीक्षकों को भी बदल दिया गया है। के रामदास जो पहले नगर पुलिस अधीक्षक पटना थे, अब पुलिस अधीक्षक-सह-सहायक निदेशक, बिहार पुलिस अकादमी, राजगीर का पद संभालेंगे। स्वीटी सहरावत जो नगर पुलिस अधीक्षक (मध्य) पटना थीं, अब पूर्णिया की पुलिस अधीक्षक बनाई गई हैं। ये बदलाव राजधानी की पुलिसिंग में नई रणनीति ला सकते हैं।
बिहार के कई जिलों के एसपी की तबादला
पटना के अलावा बिहार के कई अन्य जिलों के पुलिस अधीक्षकों का भी तबादला किया गया है। समस्तीपुर के पुलिस अधीक्षक अशोक मिश्रा को अब पुलिस अधीक्षक, विशेष शाखा, बिहार, पटना बनाया गया है। सुपौल के पुलिस अधीक्षक शैशव यादव को सहायक पुलिस महानिरीक्षक बिहार, पटना की जिम्मेदारी दी गई है। मुजफ्फरपुर ग्रामीण के पुलिस अधीक्षक विद्या सागर को पुलिस अधीक्षक, मुजफ्फरपुर ईआरएसएस, बिहार, पटना का पद दिया गया है।
कौन कहां गया
जहानाबाद के पुलिस अधीक्षक विनीत कुमार को पुलिस अधीक्षक, विशेष शाखा, बिहार, पटना के पद पर भेजा गया है। प्रमोद कुमार यादव, जो पहले बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस-1, पटना के समादेष्टा थे, अब पुलिस अधीक्षक, अपराध अनुसंधान विभाग, बिहार, पटना के साथ-साथ पुलिस अधीक्षक, विशेष कार्य बल (अभियान) बिहार, पटना का अतिरिक्त प्रभार संभालेंगे। मुजफ्फरपुर के नगर पुलिस अधीक्षक विश्वजीत दयाल को जमुई का पुलिस अधीक्षक बनाया गया है। वहीं, जहानाबाद के पुलिस अधीक्षक अरविंद प्रताप सिंह को समस्तीपुर का पुलिस अधीक्षक बनाया गया है, और जमुई के पुलिस अधीक्षक मदन कुमार आनंद को पुलिस अधीक्षक, बिहार पुलिस अधीनस्थ सेवा आयोग, पटना की जिम्मेदारी दी गई है। इन तबादलों का असर पूरे राज्य की पुलिसिंग व्यवस्था पर पड़ेगा।