RJD MLA threatening call: राजद विधायक भाई वीरेंद्र की शिकायत के बाद मनेर के बीडीओ ने पंचायत सचिव संदीप कुमार को कारण बताओ नोटिस भेजा है। आरोप है कि सचिव ने विधायक से फोन पर अभद्र तरीके से बात की।
Bhai Virendra viral audio: मनेर प्रखंड के पंचायत सचिव संदीप कुमार को बीडीओ ने कारण बताओ नोटिस जारी किया है। यह कार्रवाई राजद विधायक भाई वीरेंद्र की शिकायत के बाद की गई है। दरअसल, 26 जुलाई को विधायक ने शिकायत की थी कि सचिव ने उनसे फोन पर बात करते हुए असभ्य और अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया। इसके बाद बीडीओ ने इसे सरकारी नियमों और एक निर्वाचित जनप्रतिनिधि के प्रोटोकॉल के खिलाफ माना।
सचिव से मांगा गया जवाब
बीडीओ द्वारा जारी नोटिस में सचिव से साफ तौर पर 24 घंटे के अंदर जवाब मांगा गया है कि विधायक से बात करते हुए उन्होंने ऐसा व्यवहार क्यों किया। नोटिस में लिखा है कि सचिव का यह रवैया 'सरकारी सेवा आचरण नियमावली' का उल्लंघन है और इसे गंभीरता से लिया जा रहा है।
अब दोनों ओर से उठ रहे सवाल
यह पूरा विवाद एक वायरल ऑडियो से शुरू हुआ जिसमें राजद विधायक भाई वीरेंद्र पंचायत सचिव को धमकाते सुने जा सकते हैं। हालांकि, एशिया नेट इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। ऑडियो सामने आने के बाद मामला पलट गया और अब दोनों तरफ से सवाल उठ रहे हैं। सचिव का यह भी कहना है कि उन्हें धमकाया गया और उनके खिलाफ जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल किया गया।
ये भी पढे़ं- Explainer: महुआ विधानसभा सीट पर चुनाव 2025 होगा दिलचस्प, यहां समझिए पूरा समीकरण
सचिव ने एससी-एसटी थाने में किया FIR
इस पूरे मामले में सचिव संदीप कुमार ने पटना के एससी-एसटी थाने में मामला दर्ज कराया है। शिकायत में उन्होंने साफ़ तौर पर कहा है कि विधायक का व्यवहार जातिवादी और अपमानजनक था, जो एक अनुसूचित जाति के कर्मचारी के लिए मानसिक उत्पीड़न जैसा है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और अब ऑडियो की जाँच शुरू कर दी है। सोशल मीडिया पर वायरल हुए ऑडियो को भी सबूत के तौर पर देखा जा रहा है।
इससे पहले भी आरजेडी विधायक का दिखा है ऐसा रूप
राजद विधायक भाई वीरेंद्र ये कोई नए विवाद में नहीं फंसे हैं। वह पहले भी अपने बयानों और व्यवहार को लेकर चर्चाओं में रहे हैं। इस बार मामला इसलिए गंभीर हो गया है क्योंकि वायरल ऑडियो में उनकी धमकी साफ सुनाई दे रही है। हालांकि, इस मामले में अभी तक विधायक की ओर से कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है।
ये भी पढे़ं- Bihar News: पटना में 'डॉग बाबू' को मिला सरकारी प्रमाण पत्र, सोशल मीडिया पर मचा बवाल