सार
Bihar News: नेपाल की एक 15 साल की नाबालिग बच्ची 4 साल से नरक भरी जिंदगी जी रही थी। किसी तरह बचकर निकली तो डायल 112 को कॉल किया। पुलिस ने उसे सकुशल बरामद किया है।
Bihar News: नेपाल की एक 15 वर्षीय नाबालिग लड़की से जबरन देह व्यापार कराया जा रहा था। सहरसा पुलिस को जब डायल 112 के जरिए लड़की ने यह सूचना दी तो पुलिस तुरंत एक्शन में आई। छापेमारी कर बच्ची को मुक्त कराया। साथ ही एक बिचौलिए सिकंदर नट उर्फ सिराज नट को भी अरेस्ट किया है। लड़की ने अपनी जो आपबीती बताई है, वह दिल दहलाने वाली है। आइए जानते हैं इसके बारे में डिटेल।
डायल 112 पर कॉल कर बच्ची ने मांगी मदद
एएसटीयू डीएसपी कमलेश्वरी सिंह के अनुसार, पुलिस को डायल 112 पर खुद बच्ची ने जबरन मारपीट कर देह व्यापार कराने की सूचना दी और यह भी बताया कि उसे एक मकान में छिपाकर रखा गया है। पुलिस ने उस मकान पर छापेमारी कर नाबालिग बच्ची को बरामद कर लिया। साथ ही मकान भी सील किया गया है। एक बिचौलिया भी अरेस्ट हुआ है।
जानिए पीड़ित बच्ची की आपबीती
पीड़ित बच्ची ने पुलिस को जो बताया, वह रूह कंपाने वाला है। उसके मुताबिक, करीबन 4—5 साल पहले वह अपने पैरेंट्स के साथ पटना आई थी। पर ट्रेन पर चढ़ने के दौरान ही फैमिली से बिछड़ गई। यह घटना पटना जंक्शन की थी। जब परिवार से बिछड़ने के बाद वह स्टेशन पर रो रही थी। तभी एक युवक ने उसे मदद करने का लालच देकर सीतामढ़ी ले गया। झाड़ू—पोछा का काम कराने के नाम पर से रेड लाइट एरिया लेकर गया और एक बिचौलिए मो. लाडला से उसका सौदा कर दिया।
एक बिचौलिए ने दूसरे को बेची बच्ची
अब मासूम बच्ची मो. लाडला के चंगुल में फंस गई। वह 2 साल तक उससे देह व्यापार कराता रहा, इंकार करने पर उसके साथ मारपीट की जाती थी। फिर मो. लाडला ने बच्ची को रेड लाइट इलाके में रहने वाले अपने ससुर सिकंदर नट को बेच दिया। बच्ची के मुताबिक, उससे 4 साल से जिस्म बेचने का धंधा कराया जाता था। जब उसे मौका मिला, तब वह बाहर निकली और पुलिस को फोन किया। बहरहाल, पुलिस ने बच्ची को हेल्पलाइन को सौंप दिया है। बच्ची के घर का पता लगाने के लिए नेपाल पुलिस की मदद ली जा रही है।