सार
पटना: कांग्रेस नेता राहुल गांधी के कारण 250 रुपये का 5 लीटर दूध गिर जाने का दावा करते हुए एक बिहारी निवासी ने स्थानीय सिविल न्यायालय में मुकदमा दायर किया है। समस्तीपुर जिले में हुई इस घटना में, मुकेश चौधरी नामक व्यक्ति ने आरोप लगाया कि राहुल गांधी के 'भारत के खिलाफ कांग्रेस लड़ रही है' वाले बयान से उन्हें सदमा लगा और उनके हाथ से 5 लीटर दूध का बर्तन गिर गया। 50 रुपये प्रति लीटर के हिसाब से उन्हें 250 रुपये का नुकसान हुआ। उन्होंने राहुल गांधी पर राष्ट्र की संप्रभुता को ठेस पहुँचाने का आरोप लगाया है।
अर्जी में भारतीय नागरिक संहिता की विभिन्न धाराओं सहित राजद्रोह से संबंधित धारा 152 के तहत राहुल गांधी पर मुकदमा चलाने की मांग की गई है। न्यायालय ने अर्जी स्वीकार की है या नहीं, इसकी जानकारी अभी नहीं मिली है। पिछले हफ्ते राहुल गांधी ने कहा था कि आज देश के सभी संवैधानिक संस्थानों पर भाजपा का कब्जा है, इसलिए आज हम संवैधानिक संस्थानों के खिलाफ लड़ रहे हैं, जो भारत के खिलाफ लड़ने जैसा है।
किशनगंगा पावर प्रोजेक्ट को पाकिस्तान की आपत्ति, तटस्थ विशेषज्ञों ने खारिज की: भारत द्वारा पाकिस्तान सीमा पर बनाए जा रहे किशनगंगा और रातले जलविद्युत परियोजनाओं को विश्व बैंक द्वारा गठित तटस्थ विशेषज्ञों की समिति ने सही ठहराया है। इससे पाकिस्तान की आपत्तियां खारिज हो गई हैं। सिंधु नदी जल बंटवारे समझौते के तहत भारत इन परियोजनाओं को बना रहा था। पाकिस्तान ने परियोजना के डिज़ाइन पर आपत्ति जताई थी, और कहा था कि इससे उसके हिस्से में नदी का पानी कम हो जाएगा। विश्व बैंक ने तटस्थ विशेषज्ञों की एक समिति बनाकर अध्ययन करने को कहा था। अब समिति ने भारत की परियोजना को सही बताया है। भारत ने समिति के फैसले का स्वागत किया है।
राय के फैसले के खिलाफ अपील की हाईकोर्ट ने दी अनुमति: आरजी कर मेडिकल कॉलेज की डॉक्टर के साथ बलात्कार और हत्या के मामले में संजय राय को फांसी की सजा न देकर उम्रकैद की सजा सुनाए जाने के खिलाफ बंगाल सरकार की अपील करने की याचिका को कोलकाता हाईकोर्ट ने मंजूरी दे दी है। ममता बनर्जी सरकार ने मंगलवार को हाईकोर्ट से राय को फांसी की सजा देने की मांग करते हुए अपील दायर करने की अनुमति मांगी थी। कोर्ट ने सरकार की याचिका स्वीकार कर ली है। राय को फांसी की सजा न मिलने पर ममता बनर्जी ने विरोध जताया था और सीबीआई जांच पर सवाल उठाए थे।