सार
बिहार के जमुई जिले में दो दिन के लिए इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई है। तनावपूर्ण स्थिति के चलते प्रशासन ने यह फैसला लिया। जानें पूरा मामला और कब तक रहेगा बैन।
Jamui Internet Ban: बिहार के जमुई जिले में स्थानीय प्रशासन ने दो दिनों तक इंटरनेट बैन करने का फैसला लिया है। इंटरनेट पर यह पाबंदी सोमवार और मंगलवार को लागू रहेगी। रविवार को झाझा प्रखंड क्षेत्र के बालियाडीह गांव में तनाव के बाद प्रशासन ने यह निर्णय लिया। गांव के शिव मंदिर से पूजा करके लोट रहे श्रद्धालुओं पर पथराव की वजह से यह तनाव बढ़ा। जिसमें कई लोग घायल हुए। फिलहाल, एहतियात के तौर पर गांव में भारी संख्या में पुलिस फोर्स की तैनाती की गई है।
जमुई जिले में तनाव क्यों?
दरअसल, बालियाडीह गांव स्थित शिव मंदिर के परिसर के हनुमान मंदिर में पूजा—पाठ का कार्यक्रम आयोजित किया गया था। हनुमान चालीसा का पाठ करने के बाद जब श्रद्धालु वापस लौट रहे थे, तब उन पर पथराव हुआ। एक श्रद्धालु का कहना है कि वह लोग हनुमान चालीसा पाठ के बाद वापस जा रहे थे। बलियाडीह गांव के बीच में पहुंचते ही उन पर पथराव शुरू हो गया। इससे पहले की श्रद्धालु कुछ समझ पाते। कुछ महिलाओं और पुरुषों ने उन पर हमला कर दिया। नतीजतन, कई वाहन क्षतिग्रस्त हो गए। नगर पंचायत उपाध्यक्ष नीतीश कुमार समेत कई लोगों को चोटें आई हैं।
दोनों पक्षों के खिलाफ केस दर्ज
मामले की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले को संभालने की कोशिश शुरू कर दी। एसडीओ अभय कुमार तिवारी के अलावा एसडीपीओ राजेश कुमार और एसडीपीओ सतीश कुमार भी मौके पर पहुंचे। कई थानों की पुलिस के साथ अफसरों ने स्थिति को कंट्रोल में किया। एसपी मदन कुमार आनंद भी पूरे मामले की जानकारी ली। एहतियात के तौर पूरे इलाके भारी पुलिस फोर्स की तैनाती कर दी गई। बहरहाल, पुलिस ने दोनों पक्षों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।
मंगलवार को 'इंटरनेट' पर फैसला लेगा जिला प्रशासन
मामले की गंभीरता को समझते हुए जिला प्रशासन ने पूरे जिले में अगले दो दिनों तक इंटरनेट सेवा बंद करने का फैसला लिया। हालांकि इंटरनेट पर पाबंदी की वजह से लोगों को दिक्कतें हुईं। स्टूडेंट्स को पढ़ाई में दिक्कत आई तो आनलाइन पेमेंट करने के लिए भी लोग मशक्कत करते दिखें। जानकारी के मुताबिक, जिला प्रशासन मंगलवार को यह तय करेगा कि इंटरनेट पर से बैन हटेगा या इसे कुछ दिनों के लिए और बढ़ाया जाएगा।
ये भी पढें-BPSC 70th PT कंट्रोवर्सी: पटना में सड़कों पर उतरे छात्र, खान सर ने संभाली कमान