सार
बिहार के IAS-IPS अधिकारियों ने अपनी संपत्ति की घोषणा की है। पटना SSP अवकाश कुमार, DGP विनय कुमार से ज्यादा अमीर निकले। जानिए किस अफसर के पास कितनी संपत्ति है।
पटना। बिहार में भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) और भारतीय पुलिस सेवा (IPS) के अधिकारियों ने फाइनेंशियल ईयर 2024-25 के अंतिम दिन अपनी प्रॉपर्टी की घोषणा कर दी है। हर साल की तरह, इस बार भी वित्तीय वर्ष समाप्त होने से पहले अधिकारियों ने अपनी चल-अचल संपत्तियों की डिटेल सार्वजनिक की है। जिसमें सामने आया है कि पटना के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) अवकाश कुमार के पास राज्य के DGP विनय कुमार से ज्यादा संपत्ति है।
डीजीपी और एसएसपी की संपत्ति में अंतर
जानकारी के अनुसार, डीजीपी विनय कुमार के पास कुल 45.33 लाख रुपये की संपत्ति है। उनके पास बिहटा में एक प्लॉट और अनिसाबाद में एक मकान है, लेकिन उनकी कीमत का खुलासा नहीं किया गया है। वहीं, पटना के एसएसपी अवकाश कुमार के पास कुल 2.22 करोड़ रुपये की संपत्ति है, जो डीजीपी से कहीं अधिक है।
चीफ सेक्रेटरी के पास सिर्फ 45,000 रुपये नकद
मुख्य सचिव अमृतलाल मीणा और उनकी पत्नी बर्फी मीणा के पास मात्र 45,000 रुपये नकद हैं। उनके बैंक खाते में कुल 37 लाख रुपये जमा हैं। शिक्षा विभाग के एसीएस डॉ. एस. सिद्धार्थ के बचत खाते में 34.79 लाख रुपये हैं। दिल्ली में 25 लाख रुपये का एक फ्लैट। तेलंगाना में 65 लाख रुपये का एक मकान और तमिलनाडु में 1.35 करोड़ रुपये का एक फ्लैट है।
पटना डीएम की संपत्ति कितनी?
पटना डीएम के पास कुल 80.21 लाख रुपये की अचल संपत्ति है। पटना में उनका 95 लाख रुपये का एक फ्लैट है। आईएएस वंदना पड़ोसी ने 2.65 करोड़ रुपये की संपत्ति की घोषणा की है। सीएम के प्रधान सचिव कुमार रवि 2.64 करोड़ रुपये की संपत्ति के मालिक हैं।राज्यपाल के प्रधान सचिव आर.एल. चोंगूथू 2013 में खरीदी गई एक पुरानी अर्टिगा कार और 2018 में खरीदी गई मारुति ब्रेज़ा के मालिक हैं। उनके पास नगद मात्र 10,000 रुपये और बैंक बचत खातों में 20 लाख रुपये जमा हैं।
मुख्यमंत्री के सचिव की संपत्ति कितनी?
सीएम के सचिव अनुपम कुमार के पास बेंगलुरु में एक फ्लैट है। जिसकी कीमत करीब 91 लाख रुपये है। इस फ्लैट में उनकी पत्नी प्रतिमा सतीश कुमार वर्मा की भी बराबर की हिस्सेदारी है। नकद मात्र 5,000 रुपये और पत्नी के पास नकद 25,000 रुपये हैं। रेजिडेंस कमिश्नर कुंदन कुमार के पास नगद मात्र 20,000 रुपये और उनकी पत्नी के पास भी 20,000 रुपये हैं। बचत खाते में 11.44 लाख रुपये हैं।